Congress Presidential Polls: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव खत्म, 19 अक्टूबर को आयेगा फैसला

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 9500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया. कुल मिलाकर 96% मतदान हुआ. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. 3 मतपेटियां प्राप्त हुई हैं. 87 लोगों ने एआईसीसी दिल्ली में मतदान किया.

By ArbindKumar Mishra | October 17, 2022 6:00 PM

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार 17 अक्टूबर को समाप्त हो गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये हैं. 19 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम आयेगा और कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.

96 प्रतिशत हुआ मतदान

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 9500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया. कुल मिलाकर 96% मतदान हुआ. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. 3 मतपेटियां प्राप्त हुई हैं. 87 लोगों ने एआईसीसी दिल्ली में मतदान किया. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी के अनुसार हुई. वह इससे संतुष्ट हैं.

मतदान के लिए बनाय गये थे 68 बूथ

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान बूथों बनाये गये थे. जिसमें कांग्रेस के नौ हजार से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) ने मतदान किया.

Also Read: राहुल गांधी रोक दें भारत जोड़ो यात्रा, जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्यों कही ये बात

सोनिया, प्रियंका गांधी और मनमोहन ने दिल्ली में डाला वोट

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मतदान किया. मतदान के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि वह लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थीं.

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कंटेनर में किया मतदान

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित कंटेनर वाले विश्राम शिविर में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ वहां उन लगभग 40 नेताओं ने भी मतदान किया, जो उनके साथ इस यात्रा में ‘भारत यात्री’ हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों ने ट्वीट कर एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं

मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. थरूर ने ट्वीट किया, मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उनके प्रति सम्मान और कांग्रेस की सफलता के प्रति दोनों के साझा समर्पण को व्यक्त किया. वहीं खड़गे ने ट्वीट कर कहा, शशि थरूर जी को मेरी शुभकामनाएं. हम दोनों कांग्रेस की मजबूती के लिए लड़ रहे हैं, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पहले से मजबूत और बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सके.

137 साल के इतिहास में छठी बार हुआ अध्यक्ष पद का चुनाव

कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version