Congress Presidential Polls: विश्राम शिविर में ही वोट करेंगे राहुल सहित भारत जोड़ो यात्रा के अन्य यात्री

Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राहुल गांधी समेत भारत जोड़ो यात्रा के यात्री 17 अक्टूबर को विश्राम शिविर में ही मतदान करेंगे.

By Samir Kumar | October 8, 2022 7:21 PM
an image

Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी सांसद राहुल गांधी समेत भारत जोड़ो यात्रा के करीब 39 अन्य यात्री 17 अक्टूबर को मतदान करेंगे. इसके लिए विश्राम शिविर में ही मतदान केंद्र की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुख्य मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है.

कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि पार्टी का केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण 17 अक्टूबर को कर्नाटक के बेल्लारी में यात्रा से जुड़े विश्राम स्थल पर ही मतदान की व्यवस्था करेगा. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के करीब 40 यात्री भी कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे.

वोटिंग के लिए पहचान पत्र जरूरी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केवल एक पहचान पत्र की आवश्यकता होती है. बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण, चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करेगा. जिसकी अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई थी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. जबकि, चुनाव के परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाने हैं. वोटिंग तभी होगी जब दो प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे. अगर, नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद केवल एक उम्मीदवार शेष रहता है, तो उसे निर्विरोध चुना जाएगा.

खड़गे और थरूर की उम्मीदवारी पर राहुल ने दी ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की उम्मीदवारी पर कहा कि वे कद्दावर और अच्छी समझ रखने वाले नेता हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में अकेला नहीं हूं. लाखों लोग इसमें शामिल हैं, क्योंकि वे बेरोजगारी-महंगाई और असमानता से थक चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है, जो भी इसमें शामिल होगा हम उससे लड़ेंगे.

Also Read: Assam: अमित शाह बोले- कांग्रेस के शासन में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया हुई, PM मोदी ने जोड़ने का काम किया

Exit mobile version