Congress Rally: प्रियंका गांधी वाड्रा की कर्णाटक में आज रैली, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की उम्मीद
कर्णाटक ने वापसी के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयास में लगी हुई है. इसी बीच आज प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा कर्णाटक में एक रैली का भी आयोजन किया जाने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि इस रैली के दौरान प्रियंका गांधी एक बड़ी घोषणा कर सकती है.
Priyanka Gandhi Vadra in Bangalore: विधानसभा चुनाव मई के महीने में होने वाले हैं. जिस वजह से सभी पार्टी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गयी है. इसी विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस की तरफ से बेंगलुरु में रैली का आयोजन भी किया गया है. इस रैली में प्रियंका गांधी हिस्सा लेने वाली है और रैली के दौरान वह विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी घोषणा भी कर सकती है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस रैली के दौरान महिलाओं पर फोकस कर उन्ही से जुड़े वादे किये जा सकते हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस इवेंट का आयोजन बेंगलुरु के पैलेस मैदान में किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस की इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत करीबन 15 हजार महिला कार्यकर्ता शामिल होने वाली है.
घोषणापत्र जारी करने की उम्मीद
रिपोर्ट्स की अगर माने तो महिला वोटर्स पर निशाना साधने के लिए एक अलग घोषणापत्र भी जारी किया जा सकता है. इनमें से कार्यक्रम के दौरान कुछ घोषणाएं भी की जा सकती हैं. कर्णाटक में लगातार वापसी के लिए कांग्रेस ने अपने प्रयासों को और भी तेज कर दिया है. बता दें कर्णाटक में वापस आने के लिए कांग्रेस ने यहां पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा कर दी है. कांग्रेस का मानना है कि इस वादे से वह अपने विधानसभा चुनावों की नीव तैयार करेगा. कांग्रेस ने और भी कई तरह के वादे किये हैं जिनमें, नौकरी, सिंचाई के लिए फंड, अनुसूचित जाति और आदिवासी समुदाय के लिए जमीन और मुफ्त घर जैसी योजनाएं शामिल है.
भाजपा पहले ही कर चुकी है दौरा
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही राज्य का दौरा कर चुके हैं. नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते हुबली में एक युवा कार्यक्रम की शुरुआत की थी. बता दें कलबुर्गी में 19 जनवरी को फिर से दौरा करने वाले हैं. पिछले साल मोदी ने यहां एक नये ट्रेन की शुरुआत भी की थी. खबरों की माने तो इस साल आयोजित किये जाने वाले इवेंट के दौरान जल जीवन मिशन के तहत लिए जाने वाले फैसलों को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं.