कांग्रेस ने हाथरस की घटना को लेकर मुंबई में किया विरोध प्रदर्शन, देश के कई राज्यों में भी विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के विरोध में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन डॉ . बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने सेंट्रल लाइब्रेरी में किया गया. कांग्रेस कई राज्यों में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी ने तो यूपी में एक वर्ग विशेष का जंगलराज होने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 8:11 PM
an image

मुंबई : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के विरोध में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन डॉ . बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने सेंट्रल लाइब्रेरी में किया गया. कांग्रेस कई राज्यों में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी ने तो यूपी में एक वर्ग विशेष का जंगलराज होने का आरोप लगाया है.

दिल्ली में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया जब वो पीड़िता के पिता से फोन पर बात कर रही थीं, तभी उसकी मौत की खबर आई. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं हाथरस पीड़िता के पिता के साथ फोन पर बात कर रही थी, तभी उन्हें बताया कि उनकी बेटी गुजर गई. मैंने उन्हें निराशा में रोते हुए सुना.

Also Read:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोविड-19 से ठीक हुए

इस मामले को उठाते हुए प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है. प्रियंका ने लिखा, पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा करने के बजाय आपकी सरकार, यहां तक की उसकी मौत के बाद भी उसके हर मानवाधिकार को छीनने में लगी रही. आपके पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.’ कांग्रेस इस मामले को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version