14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Exit Poll को कांग्रेस ने किया खारिज, यहां पढ़ें किसने क्या कहा?

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. कुछ सर्वे में बीजेपी गठबंधन को बहुमत के साथ जितते हुए दिखाया है, तो कुछ का अनुमान है कि इस बार महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी.

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में मतदान समाप्त हुआ. रिजल्ट 23 नवंबर को सामने आएंगे. परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनते दिखाया है, तो कुछ ने एमवीए को बहुमत के साथ सरकार में वापसी का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद पार्टी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. तो आइये देखें एग्जिट पोल पर नेताओं का क्या है कहना.

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने एग्जिट पोल को नकारा

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, एग्जिट पोल और एक्जैक्ट पोल में बहुत अंतर होता है. पिछले दिनों जिस तरह की चीजें आई हैं उससे एग्जिट पोल का प्रभाव नहीं रह गया है. हम जानते हैं कि एग्जिट पोल और एक्जैक्ट पोल में बहुत अंतर है, हमें एक्जैक्ट पोल पर विश्वास है. जनता पर विश्वास है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, 23 तारीख को जनता का जो भी निर्णय होगा वह हमें स्वीकार होगा.

Also Read: Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी+ को 186 सीट देने वाला एग्जिट पोल कौन? देखें आंकड़े

देवेंद्र फडणवीस ने कहा- वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से बीजेपी को उसका फायदा होता है

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि जब-जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को ही उसका फायदा होता है तो मैं ऐसा मानता हूं कि जो बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत है इससे बीजेपी-महायुति को फायदा होगा.

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- महाराष्ट्र में बहुमत से महायुति की सरकार बना रही

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, महाराष्ट्र की जनता अपार बहुमत से महायुति की सरकार बना रही है और झारखंड में बदलाव हो रहा है, वहां पर बीजेपी की गठबंधन की NDA की सरकार बनने जा रही है.

Also Read: Maharashtra Exit Poll: दो धड़े में बंटे एग्जिट पोल, एक ने महायुति को जिताया, तो दूसरे में MVA को बहुमत

बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, महाराष्ट्र और झारखंड में NDA को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा

महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के एग्जिट पोल पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में भाजपा-NDA को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा. महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत अधिक होना चाहिए था. उम्मीद है कि दोनों राज्यों में अंतिम मतदान 70% से अधिक होगा.

कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने एग्जिट पोल को किया खारिज

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बना रही है. लोग मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हैं। एग्जिट पोल जमीनी स्तर पर वास्तविकता को नहीं दर्शाते. लोकसभा चुनाव में किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को 40 में से 31 सीटें मिलेंगी. लोगों की भावनाएं हमारे साथ हैं.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने क्या कहा?

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, हर एजेंसी के एग्जिट पोल से पता चला है कि महाराष्ट्र ने फिर से महायुति के पक्ष में मतदान किया है. लोगों ने एक बार फिर मोदी जी पर अपना भरोसा जताया है. हमने जो काम किया है, वह लोगों के सामने है. हमने अपने संकल्प पत्र में भी बताया था कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं, इसीलिए लोगों ने हम पर अपना भरोसा जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें