गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं को मिली जगह

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है.

By Samir Kumar | November 15, 2022 2:56 PM
an image

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले, गुजरात की सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है.

स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल

कांग्रेस की ओर से आज जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के युवा चेहरे सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल है.


हिमाचल चुनाव में राहुल गांधी ने नहीं किया था प्रचार

बताते चलें कि राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे है. इस यात्रा के चलते उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार नहीं किया था. हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभाली थी. हालांकि, अब कांग्रेस की ओर जारी की गई सूची में राहुल गांधी का नाम शामिल होने के साथ ही स्पष्ट हो गया है कि वे गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

गुजरात में कांग्रेस की जीत क्यों जरूरी

बताते चलें कि गुजरात में अब तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी भी गुजरात में चुनावी मैदान में उतर चुकी है. ऐसे में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस की भी परेशानी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. गुजरात की सत्ता पर लंबे समय से काबिज बीजेपी किसी भी हालत में इस बार का विधानसभा चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं, कांग्रेस को अपनी साख बचाने के लिए इस बार के चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करना बेहद अहम माना जा रहा है. इन सबके बीच, चर्चा यह भी है कि आम आदमी पार्टी के गुजरात में एंट्री से कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा. इन्हीं सब कारणों से कांग्रेस के लिए गुजरात चुनाव अहम माना जा रहा है. गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से पहले चरण में 89 सीट पर 1 दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीट पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022:BJP ही नहीं कांग्रेस के MPs-MLAs पर भी दर्ज है आपराधिक मामले, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

Exit mobile version