Congress Rift News: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. सात चरण में हो रहे चुनाव में चार चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. केंद्र की एनडीए सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्ष ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है जिसमें कई बड़ी पार्टियां हैं. इस बीच लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है कि क्या विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस में दरार पड़ गई है. दरअसल, कांग्रेस सांसद और पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद से कयासों का दौर जारी है.
कांग्रेस को बचाने के लिए लड़ाई रखूंगा जारी: अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम लिए बिना कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी. मुर्शिदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकते जो राज्य में उन्हें और उनकी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करने की चाहत रखता है. यदि कोई कांग्रेस को खत्म करने का प्रयास करेगा तो मैं उसका विरोध करूंगा. मैं बंगाल में कांग्रेस को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं. पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.
Read Also : Mamata Banerjee : मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ममता बनर्जी के साथ है कांग्रेस, अधीर चौधरी को आपत्ति है तो जाएं पार्टी के बाहर
क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने
आपको बता दें कि बंगाल कांग्रेस के नेता चौधरी की टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं लेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले टिप्पणी की थी कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार का समर्थन करेंगी, जबकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल की मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ममता बनर्जी बीजेपी के साथ जा सकती हैं. इन टिप्पणियों के संबंध में जब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी. फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान लेगा, जो सहमत नहीं होंगे वे पार्टी के बाहर चले जाएंगे.