18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान राम… वाले बयान का सलमान खुर्शीद ने किया बचाव

सलमान खुर्शीद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं. लेकिन जो भगवान की राह पर चलता है उसकी सराहना मैं जरूर करूंगा.

राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर भाजपा हमलावर है. दरअसल, सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की क्षमता को असीमित बताते हुए उनकी तुलना भगवान राम से की थी. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी. इधर सलमान खुर्शीद ने भी गाजीयबाद में पत्रकारों से बात करते हुए अपना स्पष्टीकरण रखा है.

हमलावर भाजपा को खुर्शीद का जवाब

सलमान खुर्शीद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं. लेकिन जो भगवान की राह पर चलता है उसकी सराहना मैं जरूर करूंगा. अगर किसी में मर्यादा पुरुषोत्तम देखें तो क्या उसकी हम तारीफ नहीं कर सकते? क्या तारीफ सिर्फ एक ही पार्टी कर सकती है?

खुर्शीद के बयान पर मचा बवाल

गौरतलब है कि सोमवार को मुरादाबाद में वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के उत्तर प्रदेश नहीं आने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर डाली. उन्होंने राहुल गांधी के लिए ‘‘सुपर ह्यूमन’’ और ‘‘योगी’’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि इतनी ठंड में जब सभी ठिठुर रहे हैं और कोट व जैकेट पहने हुए हैं तो राहुल टी-शर्ट में निकल रहे हैं.

भाजपा ने खुर्शीद के बयान को बताया चटुकारिता

भाजपा ने खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति दर्ज की और इसे ‘‘चाटुकारिता की पराकाष्ठा’’ करार दिया. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने यह तुलना करके ना केवल हिन्दू समाज की, बल्कि पूरे भारत की भावनाओं को आहत किया है और उसके इस ‘‘दुस्साहस’’ का जवाब जनता देगी.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें