6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस एकजुट, राजघाट में सत्याग्रह, देश के सभी राज्यों में आज बड़ा प्रदर्शन

Congress Protest: कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं. ये सभी महात्मा गांधी की समाधि स्थल में संकल्प सत्याग्रह में शामिल होंगे.

Congress Protest: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का कांग्रेस कड़ा विरोध कर रही है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसके विरोध में आज यानी रविवार को देशभर में सत्याग्रह कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन को लेकर कहा है कि पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर देश के सभी राज्यों और उनके जिलों में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने सत्याग्रह आंदोलन करेगी. पार्टी सुबह के 10 बजे से आंदोलन की शुरुआत करेगी जो शाम 5 बजे तक चलेगा.

खरगे और प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल: कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं. ये सभी महात्मा गांधी की समाधि स्थल में संकल्प सत्याग्रह में शामिल होंगे. इसके अलावा देश के सभी राज्यों में गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेसी आंदोलन करेंगे.

अकेले नहीं हैं राहुल गांधी: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आंदोलन को लेकर पार्टी के सभी प्रदेश इकाइयों को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं हैं, लाखों कांग्रेसी और करोड़ों लोग उनके साथ खड़े हैं. हम अपने नेता और उनकी निडर लड़ाई के समर्थन में रविवार को सत्याग्रह करेंगे. वहीं, स्वराज इंडिया ने कांग्रेस के इस सत्याग्रह को लेकर अपना समर्थन जताया है.

मोदी सरनेम मामले में गई राहुल गांधी की सदस्यता: गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट से लोकसभा सांसद थे. 2019 में उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर उन पर मानहानि का केस चल रहा था. इसी मामले में सूरत कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें