12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Herald Case : कांग्रेस का आरोप, ईडी की कार्रवाई में कुछ नहीं कानूनी, सिर्फ नीचा दिखाने का प्रयास

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज पांचवें दिन पूछताछ कर रहा है. ईडी की इस कार्रवाई से कांग्रेस बिफरी पड़ी है. उसके नेता जगह-जगह सत्याग्रह कर रहे हैं, तो कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी के बड़े नेता भाजपा और केंद्र सरकार पर गंभीरतम आरोप लगा रहे हैं.

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा और केंद्र सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. मंगलवार को ईडी द्वारा राहुल गांधी से पांचवें दिन पूछताछ जारी रखने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय की यह पूछताछ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को नीचा दिखाने के लिए की जा रही है. उसने अपने आरोप में कहा है कि ईडी की इस पूरी प्रक्रिया में संवैधानिक और कानूनी कार्रवाई के नाम पर कुछ बचा नहीं है. इसके साथ ही, कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया है कि केंद्र सरकार ने पार्टी के मुख्यालय पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को तैनात कर रखा है. यह बात दीगर है कि जहां दंगे कराए जाते हैं, वहां रैपिड एक्शन फोर्स के जवान वक्त पर नहीं पहुंचते.

कांग्रेस मुख्यालय पर आरएएफ की तैनाती पर जयराम रमेश का ऐतराज

दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आरएएफ के जवानों की तैनाती पर ऐतराज जाहिर करते हुए पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘जहां दंगे करवाए जाते हें, वहां तो रैपिड एक्शन फोर्स समय पर नहीं पहुंचाई जाती, लेकिन नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने नीले रंग की वर्दी में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान आज सुबह से तैनात हैं. इसकों कहते हैं अमितशाही.’


मामला मनी लॉन्ड्रिंग का तो कहां गया पैसा : सिंघवी

वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व से भाजपा की हालत पतली हो गई है. इसीलिए भाजपा ने ईडी को अपनी कठपुतली बनाया है. पांच दिनों की पूछताछ संवैधानिक और कानूनी नहीं है, बल्कि निजी भय है. राहुल गांधी इस सरकार को वर्षों से आईना दिखा रहे हैं, इसलिए यह सब हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि अगर यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का है, तो मनी का ट्रांसफर कहां हुआ? स्पष्ट है कि यह द्वेष की भावना से बनाया गया मनगढ़ंत मामला है.’ उन्होंने दावा किया कि बार-बार पूछताछ के लिए बुलाने और अपमानित करने का मकसद सिर्फ नीचा दिखाने का प्रयास है. इससे भाजपा के समर्थक भी शर्मिंदा हैं. अगर आप सोचते हैं कि राहुल गांधी और कांग्रेस इससे दब जाएंगे, तो आप मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.’


Also Read: राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश की हालात के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार
राहुल गांधी से 42 घंटे तक ईडी ने की है पूछताछ

बता दें कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को भी ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय आज फिर से राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है. उसने सोमवार को करीब 12 घंटे तक उनसे पूछताछ की. पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे. ईडी ने सोनिया गांधी को इसी मामले में 23 जून को तलब किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें