कर्नाटक में लाखों महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया ने आज से शक्ति योजना को लागू करते हुए कई महिलाओं को बस में फ्री टिकट दिया. इस योजना के तहत कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC), बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) और अन्य निगमों में सभी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. इस खास मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी सीएम सिद्धारमैया के साथ मौजूद थे.
बीजेपी पर साधा निशाना
मुफ्त बस यात्रा योजना के शुभारंभ पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में 30 फीसदी महिलाएं बसों में सफर करती थीं, लेकिन पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के दौरान यह संख्या घटकर 24 फीसदी रह गई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले नहीं चाहते थे कि महिलाएं घरों से बाहर निकलें.बता दें, कांग्रेस की शक्ति योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 20 किलोमीटर तक यात्रा के लिए किराया नहीं देना पड़ेगा.
Earlier 30% of women used to travel in buses, which came down to 24% during the BJP government. They didn't want women to come out of the house": CM Siddaramaiah at the launch of free bus ride scheme for women in Karnataka pic.twitter.com/8ktbDTax3X
— ANI (@ANI) June 11, 2023
कितनी दूरी के लिए मिलेगी मुफ्त बस की सुविधा
कांग्रेस की शक्ति योजना के तहत महिलाएं 20 किलोमीटर के दायरे तक फ्री बस सेवा का आनंद ले सकती हैं. वहीं, महिलाओं को अगर अंतरराज्यीय बस में यात्रा करना हो तो यह सेवा मुफ्त नहीं है.सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यदि एक महिला तिरुपति जाना चाहती है तो वह मुफ्त यात्रा नहीं कर सकती. वह प्रदेश की सीमा से लगे कोलार जिले में स्थित मुलबगल जा सकती है और उसके बाद यह मुफ्त यात्रा सेवा उपलब्ध नहीं होगी. वहीं इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आज से कर्नाटक में हर महिला के लिए बस यात्रा निशुल्क हो गई है. कांग्रेस ने एक और गारंटी पूरी कर दी है.
आज से कर्नाटक में हर महिला के लिए बस यात्रा निशुल्क – एक और गारंटी हुई पूरी!
महिलाओं का सशक्तिकरण और आर्थिक बचत – हमारी ज़िम्मेदारी, उनका अधिकार, पूरा करेगी कांग्रेस सरकार। pic.twitter.com/pRg1lZCo9o
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2023
एक जुलाई से लागू होगी गृह ज्योति योजना
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज से शक्ति योजना की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि अन्य चार गारंटी योजना की शुरुआत भी जल्द ही कर दी जाएगी. इसी कड़ी में घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने वाली गृह ज्योति योजना को एक जुलाई से कलबुर्गी से शुरू किया जाएगा.
उसी दिन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल परिवारों को 10 किलो मुफ्त चावल देने की योजना अन्न भाग्य की मैसूर से शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा 16 अगस्त को बेलगावी से गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हम गृह लक्ष्मी योजना के लिए 15 जुलाई से आवेदन आमंत्रित करेंगे.