नई दिल्ली : सोमवार की शाम लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के बाद से ही ट्विटर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की तस्वीर ट्रेंड कर रही है. इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच के बाद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बिना किसी कैप्शन के ही मणिशंकर अय्यर की तस्वीर शेयर कर दी गई. ट्विटर पर कांग्रेस के हैंडल से अचानक मणिशंकर अय्यर की तस्वीर शेयर किए जाने के बाद यूजर्स को यह समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर यह कांग्रेस का कौन सा नया शिगूफा है? सोशल मीडिया मंच पर यूजर्स मणिशंकर अय्यर की तस्वीर देखकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
दरअसल, सोमवार की शाम लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के बाद ट्विटर पर यूपी कांग्रेस के हैंडल से मणिशंकर अय्यर की तस्वीर शेयर की गई. लोकसभा की स्पीच में पीएम मोदी ने कांग्रेस को ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह के नेता’ करार दिया. इसके बाद यूपी कांग्रेस के उस ट्वीट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से रीट्वीट किया गया और उसके बाद तेलंगाना कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट किया. सबसे आखिर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के ऑफिशयल हैंडल द्वारा अय्यर की तस्वीर को शेयर किया गया.
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 7, 2022
https://t.co/uX9I7mGzZo pic.twitter.com/y770zuw3gy
— Telangana Congress (@INCTelangana) February 7, 2022
अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस की ओर से बिना किसी कैप्शन के मणिशंकर अय्यर की तस्वीर शेयर किए जाने के बाद ट्विटर के यूजर्स बुरी तरीके से कंफ्यूज हैं. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर मामला क्या है कि क्यों कांग्रेस पार्टी बैगर किसी कैप्शन के अपने दिग्गज नेता की तस्वीर शेयर कर रही है? कंन्फ्यूजन में सोशल मीडिया के यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए.
Also Read: मणिशंकर अय्यर ने की मुगलों की तारीफ, हिंदुत्व पर BJP को घेरा तो ‘जिन्ना जी’ बोलकर खड़ा किया बखेड़ा
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस के सभी ऑफिशयल अकाउंट हैक हो गए है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तस्वीर के साथ कोई कैप्शन तो देना चाहिए था ना, जिससे समझ आए कि मामला क्या है. इसके अलावा दूसरे यूजर्स कांग्रेस से फोटो पोस्ट करने की वजह पूछ रहे हैं.’