16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी करेगी घोषणा पत्र, जानिए मेनिफेस्टो में क्या हो सकता है खास

Jammu and Kashmir Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि कांग्रेस दो दिनों के भीतर अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आएगा.

Jammu and Kashmir Election: जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने रविवार (15 सितंबर) को कहा कि कांग्रेस दो दिनों के भीतर अपना घोषणापत्र जारी करेगी. सोलंकी ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आएगा. पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए सरकार गठन के बाद गठबंधन के सहयोगी एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी का घोषणापत्र तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जुमलों पर आधारित नहीं होगा और हम इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे.

अपनी विचारधारा के अनुसार काम करती है कांग्रेस- सोलंकी
कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर पूरे देश और दुनिया की नजर है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा गठबंधन है लेकिन हम अपनी पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करते हैं. जब हम सरकार बनाएंगे तो हम साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करेंगे और अपने घोषणापत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने फारूक अब्दुल्ला की पार्टी को अधिक सीट देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के लिए जन कल्याण किसी भी अन्य चीज से अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने, सामान्य स्थिति लाने, सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और दोनों क्षेत्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने को लेकर अधिक चिंतित हैं.

बीजेपी पर किया जोरदार हमला
कांग्रेस के जम्मू कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को खोखला करार दिया है. सोलंकी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद का सफाया करने, कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने डोडा में बीते शनिवार को बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर आलोचना की. सोलंकी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का भाषण केवल बयानबाजी थी, जिसमें उन्होंने अधिकतर समय मुख्य विपक्षी दल को निशाना बनाया.

बीजेपी पर हमला करते हुए सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से एक दिन पहले हमारे दो सैनिकों ने किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. जबकि, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गोलीबारी चल रही थी. उन्होंने कहा कि यह जम्मू क्षेत्र में हो रहा है जहां बीजेपी के शासन में आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की ओर से कश्मीरी पंडितों के लिए घोषित विशेष पैकेज के कार्यान्वयन के बारे में लोगों को आश्वस्त करते हुए सोलंकी ने कहा कि बीजेपी ने केवल उनकी पीड़ा का लाभ उठाया और उनके लिए कुछ नहीं किया.

तीन चरणों में होगा जम्मू कश्मीर चुनाव
बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होगा. मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है. केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कांफ्रेंस 51 सीट पर और कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी एक-एक सीट दी गई है. जबकि दोनों दल पांच सीट पर फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Haryana Election BJP: अनिल विज या नायब सिंह सैनी, अगर बीजेपी जीतेगी तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री! सियासी गलियारों में हलचल

अरविंद केजरीवाल ने जनता को किया संबोधित, कहा चुनाव की करें तैयारी, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें