22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समलैंगिक विवाह के समर्थन में आयी कांग्रेस, LGBT समुदाय के प्राइड मंथ पर किया ट्‌वीट-प्रेम हमें जोड़ता है…

कांग्रेस पार्टी ने एलजीबीटी समुदाय के लोगों का समर्थन तब किया है जब पूरा देश समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. अभी तक समलैंगिक विवाह को अपने देश में कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है.

कांग्रेस पार्टी के ट्‌विटर हैंडिल से आज एक ट्‌वीट किया गया है जिसके जरिये पार्टी ने एलजीबीटी समुदाय के लोगों को समर्थन देने की एक तरह से घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी की ओर से अंग्रेजी में ट्‌वीट किया गया है जिसका अर्थ है प्रेम हमें जोड़ता. प्रेम, समानता और स्वीकृति का उत्सव मनाने के लिए गर्व के साथ खड़े हों.

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं

कांग्रेस पार्टी ने एलजीबीटी समुदाय के लोगों का समर्थन तब किया है जब पूरा देश समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. अभी तक समलैंगिक विवाह को अपने देश में कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले जो फैसला दिया है उसके अनुसार समलैंगिक संबंध अपराध नहीं है, लेकिन समलैंगिक विवाह को अबतक अनुमति नहीं मिली है. समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने इस मसले पर कहा है कि पर्सनल लॉ कानून में प्रवेश किये बिना समलैंगिक विवाह को मान्यता देना मुश्किल है क्योंकि इसके बाद कई तरह की परेशानी उत्पन्न हो सकती है.


राजस्थान सरकार ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध

कांग्रेस पार्टी का यह ट्‌वीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि समलैंगिक विवाह के मसले पर जब केंद्र ने राज्यों की राय जानने की कोशिश की थी तो राजस्थान सरकार ने इसका विरोध किया था. राजस्थान की गहलोत सरकार ने कहा था कि अगर समलैंगिक विवाह को मान्यता दी गयी तो इससे सामाजिक व्यवस्था बिगड़ सकती है, लेकिन अगर दो समलैंगिक व्यक्ति साथ रहना चाहते हैं तो वो गलत नहीं है.

क्या है प्राइड मंथ

गौरतलब है कि जून का महीना शुरू हो गया है और जून के महीने को एलजीबीटी समुदाय के लोग जून के महीने को प्राइड मंथ के तौर पर मनाते हैं. यह महीना उनके अधिकारों की लड़ाई को समर्पित है. प्राइड मंथ की शुरुआत अमेरिका के स्टोनवेल में दंगों के बाद हुई, जहां एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद किया और तब से वे इसे अपने गौरव से जोड़कर देखते हैं और जून महीने को अपने अधिकारों के लिए समर्पित करते हैं.

Also Read: Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क, मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें