Congress Protest: महंगाई व बेरोजगारी को लेकर 5 अगस्त को कांग्रेस का हल्लाबोल, पीएम हाउस के घेराव का ऐलान
Congress Protest: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस ने अपने सांसदों, विधायकों से लेकर गांव और छोटे शहर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है.
Congress Protest: देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस दौरान कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है. कांग्रेस ने अपने सांसदों, विधायकों से लेकर गांव और छोटे शहर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है.
संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे पार्टी सांसद
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे. पार्टी प्रधानमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम भी आयोजित करेगी. जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है.
Congress to observe massive nationwide protest on 5th Aug on price rise & unemployment. In Delhi, party MPs will hold "Chalo Rashtrapati Bhavan" from Parliament to register their protest over the issues; CWC members & senior leadership to participate in "PM House gherao" that day pic.twitter.com/28CrlgUZjn
— ANI (@ANI) July 30, 2022
राजभवन घेराव का आयोजन करने का निर्देश
कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से कहा है कि 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से राजभवन घेराव का आयोजन किया जाए. जिसमें विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद और राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में बताया गया है कि पार्टी ने यह फैसला भी किया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे.
लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा संभव
बता दें कि शुक्रवार को ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी. ये खबर तब आई थी जब विपक्ष बीते लंबे समय से महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहा था. इसकी वजह से दो हफ्तों से संसद में लगातार हंगामा हो रहा था और सदन सुचारू रूप से नहीं चल रहा था. महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्यवृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है.