कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. कहा, यह प्रतिशोध एवं उत्पीड़न की राजनीति है जिसके सामने वह झुकने वाली नहीं है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा उद्योगपति गौतम अदाणी की जांच क्यों नहीं की जा ही है जबकि उनके गैरकानूनी कारनामे रोजाना सामने आ रहे हैं?
ईडी कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया ‘बूस्टर डोज
जयराम रमेश ने कहा, यह प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति है. हमारे अधिवेशन से तीन दिन पहले कई साथियों के यहां छापे मारे गए हैं. इस धमकी की राजनीति से हम झुकने वाले नहीं हैं. रमेश ने कहा, हमारा पूर्ण अधिवेशन होकर रहेगा. यह कार्रवाई हमारे लिए बूस्टर डोज है. हम डरने वाले नहीं हैं.
हमारे देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिससे प्रधानमंत्री खुद जुड़े हैं : जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अदाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए सवाल किया, हमारे देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिससे प्रधानमंत्री खुद जुड़े हैं. प्रधानमंत्री के पसंदीदा उद्योगपति गौतम अदाणी के गैरकानूनी कारनामे रोज सामने आ रहे हैं. इसकी जांच क्यों नहीं होती?
Also Read: ‘कांग्रेस अकेले मोदी सरकार से नहीं लड़ सकती, विपक्षी एकता की जरूरत’, बोले- केसी वेणुगोपाल
Delhi | PM doesn’t unleash ED where it’s required. They have a fair & lovely scheme. Those on whom ED was unleashed in past, became innocent after joining BJP. Congress president described in Rajya Sabha, what was later expunged, as BJP washing machine: Jairam Ramesh, Congress pic.twitter.com/o4WjQrumwD
— ANI (@ANI) February 20, 2023
यह अमृतकाल नहीं, अघोषित आपातकाल है
रमेश का कहना था, ‘‘हम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से जो परिवर्तन लाए हैं, वो बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा, यह अमृतकाल नहीं, अघोषित आपातकाल है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि 2014 के बाद से ईडी छापे की जितनी कार्रवाई हुई है उनमें से 95 प्रतिशत कार्रवाई विपक्षी दलों एवं उनके नेताओं को निशाना बनाकर की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए ईडी का मतलब एलिमिनेटिंग डेमोक्रेसी है. खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से घबराए हुए हैं. उन्होंने सवाल किया, प्रधानमंत्री जी, आप अपने परम मित्र पर जांच क्यों नहीं करवाते हैं? हिमंत विश्व शर्मा, बीएस येदियुरप्पा और कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ जांच क्यों नहीं की गई?
हमारी शराफत को हमारा गहना मानो
पवन खेड़ा ने कहा, कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं. 2024 आ रहा है, मौसम बदलता है। ऐसे में हम कहना चाहते हैं कि हमारी शराफत को हमारा गहना मानो, हमारी कमजोरी मत मानो.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं के आवास पर ईडी की छापेमारी
उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोयला लेवी धनशोधन मामले में जारी जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी राज्य की राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले हुई है.राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.