Congress vs BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, लगातार मिल रही हार की हताशा और निराशा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वैचारिक दिवालियापन का शिकार हो रहे हैं. जब कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व की गरीबों के कल्याण की नीतियों और योजनाओं तथा राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों का मुकाबला करने में असमर्थ रही, तो उसका पूरा नेतृत्व भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने और देश को बदनाम करने में जुट गया. कांग्रेस को अर्बन नक्सल कहे जाने के जवाब में मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भाजपा को आतंकवादी पार्टी कहना कांग्रेस की हताशा और वैचारिक शून्यता को दर्शाता है. ऐसा लगता है कि लगातार मिल रही हार की खीझ के कारण कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व सदमे में है.
Congress vs BJP: नकवी बोले- कांग्रेस अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ पर नफरत बेच रही
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भाजपा को आतंकवादियों की पार्टी कहने वाली टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेच रही है. नकवी ने कहा कि विपक्षी पार्टी राष्ट्रवादियों को आतंकवादी और राष्ट्र विरोधियों को राष्ट्रवादी बताने वाले प्रमाणपत्र बांटने का बहुराष्ट्रीय वितरण केंद्र बन गई है.
खरगे ने क्या दिया था बयान
मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस को अर्बन नक्सल गिरोह द्वारा चलाये जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा आतंकवादियों की पार्टी है. खरगे ने आरोप लगाया था कि वे (भाजपा) ‘लिंचिंग’ करते हैं और लोगों को पीटते हैं तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) समुदायों के लोगों पर अत्याचार करते हैं.
कांग्रेस ने सदा आतंकियों का समर्थन किया
खरगे के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि कांग्रेस जो तीन तलाक, हलाला और हिजाब जैसी रूढ़िवादी इस्लामी प्रथाओं के पक्ष में खड़ी थी, अब हिंदू समाज के बारे में सभी प्रकार की आधारहीन टिप्पणियां कर रही है. त्रिवेदी ने कहा कि यह ‘अर्बन नक्सल’ वाली मानसिकता का मंसूबा है जिस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोला करते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि खरगे की टिप्पणी उनकी खुद की पार्टी (कांग्रेस) को प्रतिबिंबित करती है क्योंकि यह कांग्रेस ही है जिसने हमेशा आतंकवादियों का समर्थन किया है.