19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सितंबर तक कांग्रेस को मिल जायेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल-प्रियंका से मिले भूपेश बघेल, अशोक गहलोत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के अलावा पार्टी के सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.

Congress President Election Date: लंबे अरसे से कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) का चयन नहीं कर पाया है. इसकी वजह से पार्टी की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि, अब तय हो गया है कि इस साल कांग्रेस को फुलटाइम राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है. इस संबंध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के अलावा पार्टी के सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.

संगठनात्मक चुनाव पर कांग्रेस ने की चर्चा

इस बैठक में संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. साथ ही एक तारीख तय की गयी, जिसके बारे में कहा गया कि इस तारीख तक कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (New President of Congress) मिल जायेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद होने वाली मतगणना के बाद कांग्रेस की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के पांच सीनियर लीडर्स की रविवार को दिल्ली में बैठक हुई.

मई में कराये जायेंगे ब्लॉक कमेटी लेवल के चुनाव

बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव (Organisational Election of Congress Party) इसी साल करा लिये जायें. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से शुरू हो जायेगी. ब्लॉक कमेटी लेवल के चुनाव (Block Committee Level Election) मई में कराये जायेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि 20 सितंबर तक कांग्रेस पार्टी अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लेगी.

Also Read: 5 राज्यों के परिणामों के बाद की रणनीति पर चर्चा के लिए राहुल-प्रियंका से मिले छत्तीसगढ़-राजस्थान के सीएम

केसी वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद

रविवार को दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) मौजूद थे. बैठक में पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा) के विधानसभा चुनाव परिणामों (Assembly Elections Result 2022) के बाद की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें