उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर (Chintan Shivir) के तीसरे और अंतिम दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे जनता के बीच जायें और उनसे अपना कनेक्शन बनाएं.
हमें जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए
राहुल गांधी ने नव संकल्प चिंतन शिविर (Nav Sankalp Chintan Shivir) को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए. जो उनकी समस्या है, उसे समझना चाहिए. हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था, उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा. जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है.’
बड़ी शक्तियों से मैं डरता नहीं हूं
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘मेरी लड़ाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) व भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा से है. जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं, उसके खिलाफ है मेरी लड़ाई. ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है. हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां है, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं.’
Also Read: ‘एक परिवार एक टिकट’ समेत संगठन में बड़े सुधारों वाले ‘नवसंकल्प’ मसौदे का कांग्रेस ने किया अनुमोदन
सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है. एक तरफ बेरोजगारी, दूसरी तरफ महंगाई. यूक्रेन में युद्ध हुआ है. आने वाले समय में मुद्रास्फीति पर इसका असर पड़ेगा.
"We must ensure the idea that one person per family should get a ticket (to contest elections)," Congress leader Rahul Gandhi at Nav Sankalp Shivir in Udaipur, Rajasthan pic.twitter.com/VahdtwM57C
— ANI (@ANI) May 15, 2022
अक्टूबर में जनता के बीच जायेगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जायेगी और यात्रा करेगी. जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था, उसे फिर से पूरा करेगी. ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है. ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है.