लाल किले के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये
लाल किला पर कांग्रेस का मशाल विरोध चल रहा था जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. जानें ताजा अपडेट
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है. जानकारी के अनुसार लाल किले के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाल किला पर कांग्रेस का मशाल विरोध चल रहा था जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
कुछ देर पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि कांग्रेस पार्टी के सभी सांसद और नेता आज शाम 7 बजे लाल किले से टाउन हॉल तक ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ में हिस्सा लेंगे.
जयराम रमेश ने क्या कहा
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दोषी करार दिये जाने के बाद कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में जुट गयी है. कांग्रेस अब देशभर में जय भारत सत्याग्रह करने की तैयारी में है. इसे लेकर जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अगले 30 दिनों में देश भर में ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी से ‘जय भारत सत्याग्रह’ का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ आज लाल किले से टाउन हॉल तक मशाल मार्च निकाला जाएगा.