देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पूर्णकालिक अध्यक्ष को खोजने में व्यस्त है. लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठती रही है. सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल भी पूरा हो चुका है. बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से इतर एक नये अध्यक्ष को चुनने में पार्टी को कई मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहले ही कह चुके हैं कि ‘कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए.’ अब दोनों से अलग कौन अध्यक्ष बनेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं, सोमवार को हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर नजर बनी हुई है.
नेतृत्व संकट से जूझ रही कांग्रेस के सामने दो ऑप्शन हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी किसी के नाम पर फैसला ले या संगठन का चुनाव हो. वैसे पार्टी के पास अनुभवी और युवा नेताओं की कोई कमी नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता हैं तो शशि थरूर, मनीष तिवारी, सचिन पायलट, मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं में भी काफी क्षमता है. कई नेताओं के पास लंबा अनुभव है. इनके अलावा भी पार्टी के पास पूर्व पीएम डॉ. मनमनोहन सिंह के साथ सुशील कुमार शिंदे, एके एंटनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत जैसे दिग्गज हैं, जिन्हें अध्यक्ष के पद का जिम्मा दिया जा सकता है.
All Chief Ministers of Congress-led states to take part in the Congress Working Committee (CWC) meeting which is scheduled to be held tomorrow. pic.twitter.com/1CdhNVObng
— ANI (@ANI) August 23, 2020
लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. उस समय राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से इतर होगा. जबकि, अंतरिम अध्यक्ष का जिम्मा सोनिया गांधी को सौंपा गया. समय गुजरने के साथ पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग तेज होने लगी. शशि थरूर कई मौकों पर नये अध्यक्ष की मांग करते दिखे. वहीं, राजस्थान में सचिन पायलट की अशोक गहलोत से तनातनी और राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के मामले को सुलझाने की कोशिश को परिपक्व राजनीति के रूप में पेश किया गया. हालांकि, इन सबके बावजूद राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वो दोबारा पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनेंगे.
बड़ा सवाल है कि क्या सोमवार कांग्रेस के नये अध्यक्ष के नाम पर फैसले का दिन है? सोमवार को होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर फैसला हो सकता है. संभव है कांग्रेस पार्टी के नये पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर किसी का नाम सार्वजनिक किया जाए. अभी कांग्रेस पार्टी की तरफ से नये पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर किसी के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. खास बात यह कि कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गुट समय-समय पर कई तरह के दावे करता रहा है. जबकि, नये पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर भी मांग उठती रही है. अब सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी कुछ फैसला कर सकती है.
Posted : Abhishek.