राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘ना’ कहने पर किसके सिर सजेगा कांग्रेस अध्यक्ष का ताज? कल फैसला तय…!

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में से एक कांग्रेस पूर्णकालिक अध्यक्ष को खोजने में व्यस्त है. दरअसल, लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठती रही है. खबर है कि कार्यकाल पूरा होने के बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ेंगी. बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से इतर पार्टी के नये अध्यक्ष को चुनने में पार्टी को कई मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहले ही कह चुके हैं कि ‘कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा.’ अब दोनों से अलग कौन अध्यक्ष बनेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं, सोमवार को हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर नजर बनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 8:26 PM

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पूर्णकालिक अध्यक्ष को खोजने में व्यस्त है. लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठती रही है. सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल भी पूरा हो चुका है. बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से इतर एक नये अध्यक्ष को चुनने में पार्टी को कई मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहले ही कह चुके हैं कि ‘कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए.’ अब दोनों से अलग कौन अध्यक्ष बनेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं, सोमवार को हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर नजर बनी हुई है.

किस ऑप्शन को चुनने वाली है कांग्रेस पार्टी?

नेतृत्व संकट से जूझ रही कांग्रेस के सामने दो ऑप्शन हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी किसी के नाम पर फैसला ले या संगठन का चुनाव हो. वैसे पार्टी के पास अनुभवी और युवा नेताओं की कोई कमी नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता हैं तो शशि थरूर, मनीष तिवारी, सचिन पायलट, मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं में भी काफी क्षमता है. कई नेताओं के पास लंबा अनुभव है. इनके अलावा भी पार्टी के पास पूर्व पीएम डॉ. मनमनोहन सिंह के साथ सुशील कुमार शिंदे, एके एंटनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत जैसे दिग्गज हैं, जिन्हें अध्यक्ष के पद का जिम्मा दिया जा सकता है.


पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मन में क्या चल रहा है?

लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. उस समय राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से इतर होगा. जबकि, अंतरिम अध्यक्ष का जिम्मा सोनिया गांधी को सौंपा गया. समय गुजरने के साथ पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग तेज होने लगी. शशि थरूर कई मौकों पर नये अध्यक्ष की मांग करते दिखे. वहीं, राजस्थान में सचिन पायलट की अशोक गहलोत से तनातनी और राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के मामले को सुलझाने की कोशिश को परिपक्व राजनीति के रूप में पेश किया गया. हालांकि, इन सबके बावजूद राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वो दोबारा पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनेंगे.

क्या सोमवार को मिलेगा पार्टी को नया अध्यक्ष?

बड़ा सवाल है कि क्या सोमवार कांग्रेस के नये अध्यक्ष के नाम पर फैसले का दिन है? सोमवार को होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर फैसला हो सकता है. संभव है कांग्रेस पार्टी के नये पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर किसी का नाम सार्वजनिक किया जाए. अभी कांग्रेस पार्टी की तरफ से नये पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर किसी के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. खास बात यह कि कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गुट समय-समय पर कई तरह के दावे करता रहा है. जबकि, नये पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर भी मांग उठती रही है. अब सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी कुछ फैसला कर सकती है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version