National Herald Case: ईडी ने राज्यसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन जारी किया तो पूरा विपक्ष बौखला गया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि मोदी शाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है. इस मसले पर जयराम रमेश ने ये भी कहा कि साढ़े 6 घंटे हो चुके हैं, वरिष्ठ नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे अभी भी ईडी के साथ हैं. जयराम रमेश ने इसे खेदजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि खड़गे को विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के लिए आयोजित रात्रिभोज की मेजबानी करनी थी.
#WATCH| It's been 6.5hrs & our senior leader & LoP Mallikarjun Kharge, who was summoned by ED in the middle of (Parliament) session, is still with ED. It's regretful; he was supposed to host a dinner at 7:30pm for Opposition's VP candidate Margaret Alva: Congress MP Jairam Ramesh pic.twitter.com/IAd7CXqGtV
— ANI (@ANI) August 4, 2022
कांग्रेस ने कहा है कि बीच सत्र से ईडी का समन करना न सिर्फ संसद और नेता प्रतिपक्ष का अपमान है, बल्कि संविधान और संपूर्ण विधायिका का भी अपमान है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘जब संसद का सत्र चल रहा है तब ईडी ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा. वह दोपहर को लगभग 12:20 बजे संसद से निकले और ईडी के समक्ष पेश हुए. मोदी शाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ईडी और जांच एजेंसी द्वारा नेता प्रतिपक्ष को संसद सत्र के दौरान बुलाया जाए, इसका कोई उदाहरण लोकतंत्र के इतिहास में नजर नहीं आता. उन्होंने कहा कि अगर खड़गे को बुलाना ही था सुबह 11 बजे के पहले बुला लेते या शाम पांच बजे के बाद बुला लेते. सदन चल रहा है तो खड़गे को ईडी बयान देने के लिए बुला रहा है.
लोकतंत्र का इससे बड़ा मजाक न हमने देखा है, न सुना है. आखिर मोदी जी इतने डरते क्यों हैं?उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई बढ़ी है…हम लोग अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं.” सिंह ने कहा, ‘‘कल हमारे सांसद राष्ट्रपति जी को कहेंगे कि वित्त मंत्री जी देश की वास्तविक स्थिति से परिचित नहीं हैं, इसलिए हम लोग कल राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे.
बता दें, कांग्रेस ने कल यानी शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मार्च का आह्वान किया है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘आज तक कभी नहीं हुआ कि जब नेता प्रतिपक्ष का सदन में नोटिस लगा हो तो उस वक्त जांच एजेंसी ने उन्हें बुलाया हो. यह नियमावली, संविधान और स्थापित परंपराओं का अपमान है. यह संपूर्ण विधायिका अपमान है.
गौरतलब है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे सदन से आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग पर ‘हेराल्ड हाउस’ में दोपहर करीब 12:40 बजे पहुंचे और ईडी के अधिकारियों से मिले. ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था, क्योंकि जांच एजेंसी चाहती थी कि यंग इंडियन के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान कंपनी के प्रमुख अधिकारी के तौर पर खड़गे मौजूद रहें.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: National Herald Case: सोनिया-राहुल पर ED की कार्रवाई से कांग्रेस को पहुंचेगा फायदा? पढ़ें यह रिपोर्ट