20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का 3 दिनों का महाधिवेशन शुरू, आज होगा कार्यसमिति के चुनाव पर फैसला

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से शुरू हो गया है. इसमें कांग्रेस की विषय संबंधी समिति राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी.

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से शुरू हो गया है. तीन दिवसीय महाधिवेशन में पहले दिन पार्टी की संचालन समिति, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के आधे सदस्यों के चुनाव को लेकर कई अहम फैसले किए जाएंगे. इसमें कांग्रेस की विषय संबंधी समिति राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी.

सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही होता हैं अध्यक्ष पद का चुनाव: महाधिवेशन से एक दिन पहले गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा था कि अगर पार्टी संचालन समिति बैठक में कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराने का फैसला होता है तो चुनाव कराया जाएगा और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद का भी चुनाव हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी दूसरी पार्टी में संगठन के पदों के लिए चुनाव नहीं होता.

चिदंबरम ने की थी चुनाव की मांग: गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि सीडब्ल्यूसी के आधे सदस्यों का चुनाव होना चाहिए. उनका तर्क था कि इस तरीके से शीर्ष नीति निर्धारक इकाई में नौजवानों को मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस के संविधान के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है.

Also Read: Delhi MCD की बैठक से पहले AAP को बड़ा झटका, पार्टी पार्षद पवन सहरावत ने थामा BJP का दामन

जयराम रमेश ने आगे के कार्यक्रम की दी जानकारी: तीन दिनों के महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी तथा 26 फरवरी को कृषि, सामजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा 26 फरवरी को दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा तथा चार बजे जनसभा होगी. कांग्रेस इस महाधिवेशन में 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में अपना रुख स्पष्ट करेगी. इस महाधिवेशन में कांग्रेस ने करीब 15,000 लोगों को आंमत्रित किया गया है, जिनमें डेलीगेट (प्रतिनिधि) होंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विशेष डेलीगेट होंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें