कांग्रेस का AAP पर बड़ा हमला, केजरीवाल को बताया देशद्रोही

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले कांंग्रेस पार्टी ने आज श्वेत पत्र जारी करके अरविंद केजरीवाल पर खूब निशाना साधा है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 25, 2024 4:29 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया है. इस पत्र का नाम ‘मौका मौका, हर बार धोखा’ रखा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और अजय माकन सहित कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कल देर रात ही दूसरी सूची जारी कर दी थी. कांग्रेस के निशाने पर इस बार दोनों ही दल हैं.

केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ जारी किया श्वेत पत्र

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि, पिछले 11 वर्षों से भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में है इसके बावजुद विकास कार्य नही हुआ. उन्होने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उनको झूठा बताया है.

AAP और बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस पार्टी यही नही रूकी अजय माकन ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की सरकार के बीच की लड़ाई में पिछले कई महिनों से पेंशन नही दिया है. दोनों ही सरकारों ने झुग्गी के जगह पक्का मकान देने का वादा किया था लेकिन आज तक नही दिया है. कोविड में अस्पतालों की क्या स्थिति थी ये हम सभी जानते हैं.

यह भी पढ़े.. BJP: दिल्ली में भाजपा भ्रष्टाचार और प्रदूषण को बनाएगी प्रमुख मुद्दा

केजरीवाल राष्ट्रविरोधी हैं – अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रविरोधी करार दिया है. उन्होंने दिल्ली के बदहाल स्थिति के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है.अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल की कोई विचारधारा ही नही है. हमनें 2024 में गठबंधन करके गलती की.

यह भी पढ़े.. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर किया बड़ा हमला-दिल्ली सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की रची जा रही है साजिश

Next Article

Exit mobile version