Loading election data...

ठग सुकेश का नया शिगूफा, कहा – पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को तैयार हूं, केजरीवाल और जैन को भी रखें सामने

भाजपा के सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए झूठ पकड़ने वाली जांच (लाइ डिटेक्टर टेस्ट) कराने और इसका टीवी पर लाइव प्रसारण करने की मांग की थी.

By KumarVishwat Sen | November 12, 2022 8:51 PM

नई दिल्ली : दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर का एक नया शिगूफा सामने आया है. खबर यह है कि सच-झूठ का पैमाना तय करने के लिए वह खुद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार बताया जा रहा है, लेकिन उसकी मांग यह है कि इस पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन को भी सामने रखा जाएगा. इसके साथ ही, उसने यह शर्त भी रखी है कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के साथ होने वाले पॉलीग्राफ टेस्ट का लाइव प्रसारण होना चाहिए.

वकील अशोक के सिंह के जरिए दिए गए बयान में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसके सभी आरोप सही हैं. चंद्रशेखर ने 11 नवंबर की तारीख वाले बयान में कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट तीनों की उपस्थिति में एक साथ आमने-सामने होनी चाहिए और इस प्रक्रिया का लाइव प्रसारण होना चाहिए, ताकि पूरा देश केजरीवाल और जैन की असलियत का ‘भानुमति का पिटारा’ देख सके.

मनोज तिवारी ने उठाई थी लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग

भाजपा के सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए झूठ पकड़ने वाली जांच (लाइ डिटेक्टर टेस्ट) कराने और इसका टीवी पर लाइव प्रसारण करने की मांग की थी. इस हफ्ते की शुरुआत में चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि उसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं-जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायतें वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है और उसने दिल्ली के बाहर किसी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की.

Also Read: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को फिर लिखी चिट्ठी, ‘धमकी’ की आड़ में जेल बदलने की रखी मांग
ठग ने एलजी से की थी सीबीआई जांच की मांग

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर कथित धमकी और भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल और अन्य के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की मांग की थी. उसने आरोप लगाया था कि जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा के बदले 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी. चंद्रशेखर ने बाद में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि उसने 2016 में जैन को असोला में अपने फार्महाउस पर 50 करोड़ रुपये दिए थे, जिसके बाद केजरीवाल और अन्य उससे रात के खाने के लिए एक होटल में मिले.

भाजपा की भाषा बोल रहा ठग चंद्रशेचखर

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को चंद्रशेखर को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए, क्योंकि वह भाजपा की भाषा बोल रहा है. केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा चंद्रशेखर को स्टार प्रचारक के रूप में अपने पाले में लाई है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मेरे ‘लाइ डिटेक्टर टेस्ट’ की मांग करती है और सुकेश चंद्रशेखर भी यही मांग करता है. वे एक ही भाषा बोलते हैं. वह अब भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित है.

Next Article

Exit mobile version