Punjab Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 से एक दिन पहले तीन संदिग्ध आतंकवादियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए ये लोग टार्गेट किलिंग (Target Killing) के इरादे से एकत्र हुए थे. इनकी मंशा पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की थी.
गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस ने पहले ही हरियाणा की पुलिस को इसकी सूचना दे दी और सभी संदिग्धों को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया. सोनीपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल शर्मा ने बताया कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों से इनके तार जुड़े हैं.
श्री शर्मा ने बताया कि खालिस्तानी टाइगर फोर्स (Khalistan Tiger Force) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (International Sikh Youth Federation) से जुड़े इन लोगों पर पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धारा 120बी और आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किये गये हैं. इन्हें पंजाब में चुनाव के दौरान टार्गेट किलिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी, ताकि प्रदेश में माहौल को बिगाड़ा जा सके.
Also Read: Punjab Election 2022: ‘भैया’ टिप्पणी को लेकर बैकफुट पर सीएम चन्नी, बोले-मेरा इशारा था ‘आप’ नेताओं की ओर
समय रहते पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इन तीनों संदिग्ध आतंकादियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. सोनीपत के एसपी श्री शर्मा ने कहा कि ये तीनों संदिग्ध आतंकवादी सोनीपत जिला के जुआन गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. ये सभी लोग कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में स्थित आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थे.
Sonipat police have booked 3 men under UAPA, IPC Sec 120B & Arms act for perpetrating targeted murders & creating an atmosphere of terror in Punjab. They were in contact with terror organisations Khalistan Tiger Force & International Sikh Youth Federation: Sonipat SP Rahul Sharma pic.twitter.com/cgW65xj6Ue
— ANI (@ANI) February 19, 2022
विदेशों में इनके बैंक अकाउंट में करीब 5-6 लाख रुपये जमा हैं. पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक, इन संदिग्ध आतंकियों को पंजाब में टार्गेट किलिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी. पंजाब में कई लोगों की हत्या के मामले में ये लोग आरोपी हैं. यानी पहले भी ये लोग अपराध में लिप्त रहे हैं. एसपी ने कहा कि 8 दिसंबर को इन लोगों ने पंजाब के मोरिंडा में एक शख्स की हत्या की थी.
Posted By: Mithilesh Jha