15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालकर PM मोदी को झंडा फहराने से रोकने की साजिश, अलर्ट जारी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता रोकने की साजिश रची जा रही है. ट्रैक्टर रैली निकालकर दिल्ली की सड़कों को जाम करने का प्रयास किया जा सकता है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 12:38 PM

नयी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर अलगाववादी तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वजारोहण से रोकने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसी जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. सीएनएन-न्यूज 18 की खबर के मुताबिक खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किसान नेताओं से 15 अगस्त को दिल्ली की सड़कें जाम करने की अपील की है. जिससे पीएम मोदी ध्वजारोहण के लिए लाल किले तक न पहुंच पाए.

खालिस्तानी नेता के इस साजिश का पता लगते ही दिल्ली पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि पन्नू ने पंजाब के साथ-साथ कश्मीर, महाराष्ट्र और असम के किसानों और उनके समर्थकों से भी स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा न फहराने की अपील की है. बता दें कि इसी साल 26 जनवरी को लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा फहराया गया था और दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

दिल्ली के नये पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आला अधिकारियों के साथ एक बैठक कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के बारे में कुछ जरूरी निर्देश दिये हैं. अस्थाना ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए.

Also Read: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले साल होने हैं चुनाव, आयोग ने तेज की तैयारी, जानिए क्या है प्लान

इधर, सुरक्षा एजेंसियों ने संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले भी अलर्ट जारी किया था कि किसानों के आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व उत्पात मचाने का प्रयास कर सकते हैं. यह भी कहा गया था कि आतंकवादी भी दिल्ली में ड्रोन से हमले कर सकते हैं. एजेंसियों ने अलर्ट किया था कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह दिल्ली को 15 अगस्त से पहले दहलाने की साजिश रच रहे हैं.

कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तानी आतंकियों का समूह कई बड़े हमले करने का असफल प्रयास कर चुका है. आतंकी अब ड्रोन हमले का सहारा ले रहे हैं. सीम पर आये दिन संदिग्ध ड्रोन देखे जा रहे हैं. कई को तो सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. पिछले दिनों जम्मू के एयरपोर्ट एयरबेस पर दो ड्रोन से हमला किया गया था. हमले में पांच-पांच किलो आईईडी का इस्तेमाल किया गया था.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version