Loading election data...

दिल्ली पर कौन करेगा राज, केंद्र या केजरीवाल सरकार? सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ बुधवार को करेगी सुनवाई

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) उदय उमेश ललित की अगुवाई वाली पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी की उन दलीलों पर गौर किया कि मामले को कुछ तात्कालिकता के कारण एक पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 2:40 PM

नई दिल्ली : दिल्ली पर किसका नियंत्रण होगा, दिल्ली पर कौन राज करेगा केंद्र या केजरीवाल सरकार, क्या उपराज्यपाल के हाथ में ही होगी सारी कार्यकारी शक्तियां? इन सभी मुद्दों पर सात सितंबर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर केंद्र तथा दिल्ली सरकार के बीच विधायी एवं कार्यकारी शक्तियों के दायरे से जुड़े कानूनी मुद्दे पर सात सितंबर को सुनवाई करेगी.

जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई में होगी सुनवाई

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) उदय उमेश ललित की अगुवाई वाली पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी की उन दलीलों पर गौर किया कि मामले को कुछ तात्कालिकता के कारण एक पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए. सीजेआई ने कहा कि मैं जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से चर्चा करूंगा. हम सात सितंबर को जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली एक संविधान पीठ के समक्ष इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेंगे. केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह मुकदमे की तैयारी के लिए कुछ और दिनों का वक्त मांगेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय संविधान पीठ का किया है गठन

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को कहा था कि उसने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर केंद्र तथा दिल्ली सरकार की विधायी एवं कार्यकारी शक्तियों के दायरे से संबंधित कानूनी मुद्दों पर सुनवाई करने के लिए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अगुवाई में पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया है. सर्वोच्च अदालत ने छह मई को दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण का मुद्दा पांच-सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजा था. सीजेआई ने तब कहा था कि इस पीठ को भेजा गया मामला केंद्र तथा दिल्ली की विधायी और कार्यकारी शक्तियों से संबंधित है.

दिल्ली के पास नहीं है कानून बनाने का अधिकार

सीजेआई ने छह मई को अपनी एक टिप्पणी में कहा कि इस अदालत की संविधान पीठ को संविधान के अनुच्छेद 239एए(3)(ए) की व्याख्या करते हुए राज्य सूची में प्रविष्टि 41 के संबंध में उसके असर की खासतौर से व्याख्या करने की कोई वजह नजर नहीं आई. उसने कहा कि इसलिए हम उपरोक्त सीमित मुद्दे को आधिकारिक फैसले के लिए किसी संविधान पीठ के पास भेजना उचित समझते हैं. संविधान में दिल्ली की स्थिति और शक्ति से संबंधित अनुच्छेद 239एए का उप-खंड 3 (ए) राज्य सूची या समवर्ती सूची में शामिल मामलों पर दिल्ली विधानसभा के कानून बनाने के अधिकार से जुड़ा है.

Also Read: Teesta Setalvad Bail: तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, पासपोर्ट सरेंडर करने के आदेश
जीएनसीटीडी के तहत उपराज्यपाल की बढ़ाई गईं शक्तियां

केंद्र सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण और संशोधित जीएनसीटीडी अधिनियम, 2021 की संवैधानिक वैधता और विधायी कामकाज के नियम को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की दो अलग-अलग याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करने का अनुरोध किया था. जीएनसीटीडी अधिनियम में उपराज्यपाल को कथित तौर पर अधिक शक्तियां प्रदान की गई है. यह याचिका 14 फरवरी 2019 के उस खंडित फैसले को ध्यान में रखते हुए दायर की गई है, जिसमें न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण (अब दोनों सेवानिवृत्त) की पीठ ने भारत के तत्कालीन सीजेआई को उनके विभाजित फैसले के मद्देनजर दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण के मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने के लिए तीन-सदस्यीय पीठ के गठन की सिफारिश की थी. जस्टिस भूषण ने तब कहा था कि दिल्ली सरकार के पास प्रशासनिक सेवाओं पर कोई अधिकार नहीं हैं. हालांकि, जस्टिस सीकरी की राय उनसे अलग थी.

Next Article

Exit mobile version