15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के ऑयल इंडिया के गैस कुंए के पास लगी आग पर पाया गया काबू, जानें किस कारण से लगी थी आग

असम के तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया के गैस कुएं के आसपास लगी आग पर दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है.

असम के तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया के गैस कुएं के आसपास लगी आग पर दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. ऑयल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुएं के मुहाने पर बहने वाली गैस ही जल रही है. कंपनी के सार्वजनिक मामलों के वरिष्ठ प्रबंधक जयंत बोरमुडोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बगजान में स्थित कुएं के आसपास लगी आग बुझा ली गई है.

कंपनी ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने और आम लोगों को नुकसान से बचाने के लिए 1.5 किलोमीटर के दायरे को ”रेड जोन” घोषित किया है. उन्होंने कहा, ”अब केवल कुएं के मुहाने पर बहने वाली गैस ही जल रही है. हमने 1.5 किमी के दायरे वाले क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां न जाए. ”

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को गैस कुएं में लगी भीषण आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए अगले दो दिन में अमेरिका और कनाडा के तीन और विशेषज्ञ असम पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल सिंगापुर की अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल नामक कंपनी के तीन विशेषज्ञ गैस रिसाव को रोकने के लिए सोमवार से काम कर रहे हैं.

बोरमुडोई ने कहा कि पिछले 16 दिन से इस कुएं से गैस निकल रही थी और मंगलवार दोपहर इसमें आग लग गई, जिसमें दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दुरलोव गोगोई और तिखेश्वर गोहेन के रूप में हुई है. दोनों कंपनी के अग्निशनम सेवा विभाग में सहायक ऑपरेटर थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें