16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता का विवादास्पद बयान, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण

बता दें कि इस विवाद में घिरने के बाद उदित राज ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया था. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा था कि 'मेरा बयान द्रौपदी मुर्मू जी के लिऐ निजी है, कांग्रेस पार्टी का नही है. मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया व वोट मांगा आदीवासी के नाम से.

BJP On Udit Raj: कांग्रेस नेता उदित राज का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बयान ने एक अलग विवाद शुरू कर दी है. देश की राष्ट्रपति के ऊपर कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए आरोप के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी किया. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए ट्वीट

उदित राज ने बीते बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. साथ ही उनपर चमचागिरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि चमचागीरी की भी हद्द है. उन्होंने आगे आरोप लगते हुए लिखा था, ‘कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर ज़िंदगी जिएँ तो पता लगेगा.’

उदित राज ने दिया अपने बयान का स्पष्टीकरण

बता दें कि इस विवाद में घिरने के बाद उदित राज ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया था. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा था कि ‘मेरा बयान द्रौपदी मुर्मू जी के लिऐ निजी है, कांग्रेस पार्टी का नही है. मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया व वोट मांगा आदीवासी के नाम से. राष्ट्रपति बनने से क्या आदिवासी नही रहीं? देश की राष्ट्रपति हैं तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी. रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाते हैं फिर चुप.’

Also Read: बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़, सात की मौत, 40 से अधिक लापता, देखें घटना का Video

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता उदित राज को भेजा नोटिस

बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग कांग्रेस नेता उदित राज को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबंध में उनके बयान पर नोटिस भेजेगा. कांग्रेस नेता उदित राज के इस बयान से सियासत गरम हो गयी है. जहां एक ओर बीजेपी देश के महामहिम पर इस तरह का गलत बयानबाजी का आरोप लगा रही है, वहीं उदित राज ने इस बयान को कांग्रेस पार्टी से अलग खुद का व्यक्तिगत बयान बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें