Bank Fraud: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्यवायी एनसीपी के एमएलसी समेत कई की संपत्ति जब्त

ED: ये संपत्ति पुणे में शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक के मुख्य प्रवर्तक-निदेशक पूर्व एमएलसी अनिल शिवाजीराव भोसले, बैंक के अन्य निदेशक सूर्याजी पांडुरंग जाधव और नुसरत शनूर मुजावार से संबंधित है. ईडी ने कहा कि- कुल 26.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए पीएमएलए के तहत एक आदेश जारी किया गया है

By Agency | February 10, 2023 10:42 PM

Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे स्थित सहकारी बैंक में 71 करोड़ रुपये से अधिक की रकम की धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) की संपत्ति समेत 26 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने आज यह जानकारी दी. ये संपत्ति पुणे में शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक के मुख्य प्रवर्तक-निदेशक पूर्व एमएलसी अनिल शिवाजीराव भोसले, बैंक के अन्य निदेशक सूर्याजी पांडुरंग जाधव और नुसरत शनूर मुजावार से संबंधित है.

26.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने एक बयान में कहा कि कुल 26.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है जिसमें अनिल शिवाजीराव भोसले की पुणे एवं कोल्हापुर में स्थित अचल संपत्ति और 1.06 करोड़ रुपये के डीमैट खाते में मौजूद इक्विटी राशि शामिल है. भोसले को इस मामले में पिछले साल मार्च में जाधव और दो अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं.

Next Article

Exit mobile version