एनपीआर पर बोले उद्धव ठाकरे- किसी को महाराष्ट्र के नागरिकों का अधिकार छीनने नहीं दूंगा

महा विकास आघाडी समन्वय समिति एनपीआर से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करेगी. यह बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कही है.

By Amitabh Kumar | March 3, 2020 2:20 PM

महा विकास आघाडी समन्वय समिति एनपीआर से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करेगी. यह बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कही है. उन्होंने कहा कि सरकार के वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति राज्य में एनपीआर से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने का काम करेगी.

ठाकरे ने दक्षिणी मुंबई में विधान भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार पर टिप्पणी करने से इनकार किया. विधान भवन में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों दलों के जिम्मेदार नेता इसमें (एनपीआर समन्वय समिति) शामिल होंगे.

ठाकरे से जब राज्य में एनपीआर लागू करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी महाराष्ट्र के नागरिकों का अधिकार नहीं छीनने दूंगा. मैं इस बात को लेकर बिलकुल स्पष्ट हूं. महाराष्ट्र में शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के की एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक की हालिया घोषणा पर ठाकरे ने कहा कि यह मामला अभी उनके सामने नहीं आया है.

ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा अभी आधिकारिक रूप से मेरे सामने नहीं आया है. हमें अभी इसपर अपना रुख तय करना है. सोशल मीडिया छोड़ने के मोदी के विचार पर ठाकरे ने कहा, ”वह (मोदी) मेरे बड़े भाई हैं. मैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

Next Article

Exit mobile version