New Corona Vaccine: भारत में अन्य टीकों की तरह Corbevax वैक्सीन की दी जाएंगी 2 खुराक, जानिए खासियत
Corbevax Vaccine केंद्र के कोविड कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा (Chairman of COVID 19 Working Group of NTAGI) ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह एक सुरक्षित टीका है और स्थानीय प्रतिक्रियाएं भी कम होती हैं.
Corbevax Vaccine News बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Ltd) द्वारा निर्मित 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) की पहली खेप आज केंद्र सरकार को मिल जाएगी. केंद्र के कोविड कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा (Chairman of COVID 19 Working Group of NTAGI) ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह एक सुरक्षित टीका है और स्थानीय प्रतिक्रियाएं भी कम होती हैं.
कॉर्बेवैक्स एक बहुत ही उपयोगी टीका: डॉ एनके अरोड़ा
डॉ एनके अरोड़ा (Dr NK Arora) ने बताया कि कोर्बेवैक्स वैक्सीन का एंटीबॉडी लेवल भी काफी ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कॉर्बेवैक्स एक बहुत ही उपयोगी टीका है. भारत में अन्य टीकों की तरह इसकी दो प्राथमिक खुराकें (Corbevax Vaccine Doses) होंगी.
Corbevax is a safe vaccine and local reactions are also less. The antibody level of this vaccine is also very high. Overall Corbevax is a very useful vaccine. It will have 2 primary doses just like other vaccines in India: Dr NK Arora, Chairman of COVID-19 Working Group of NTAGI https://t.co/yTA4a2gHPP pic.twitter.com/8hkBGHhF7d
— ANI (@ANI) February 15, 2022
12 से 18 साल के बच्चों के लिए मिल जाएगा नई वैक्सीन
बता दें कि केंद्र सरकार को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली खेप आज मिलने के साथ ही अब 12 से 18 साल के बच्चों के लिए नई वैक्सीन मिल जाएगा. बायोलॉजिकल कंपनी के ऑर्डर के अनुसार पहली खेप के तहत 30 करोड़ डोज दी जाएंगी. ड्रग्स कंट्रोलर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (DGCI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 12 से 18 साल तक के बच्चों को ये वैक्सीन लगाने की सिफारिश की है.
हैदराबाद की कंपनी बायलॉजिकल-ई (Biological E) ने बनाई कॉर्बीवैक्स वैक्सीन
कॉर्बीवैक्स वैक्सीन हैदराबाद की कंपनी बायलॉजिकल-ई (Biological E) ने बनाई है. कंपनी को पिछले साल सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट किया था. एक दिन पहले ही डीजीसीआई की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. उम्मीद है कि डीजीसीआई इसे अंतिम मंजूरी भी जल्द दे देगा.