10.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Vaccine : वैक्सीन शक्तिमान नहीं! बिना मास्क के नहीं रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भारत में कोरोना विस्फोट

Coronavirus Vaccine : 16 जनवरी को जब घड़ी में 11.10 बज रहे थे तो सफाईकर्मी मनीष कुमार को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी. भारत के वे पहले व्यक्ति थे जिनको कोरोना वैक्सीन दी गई. दिल्ली के एम्स में कार्यरत मनीष कुमार ने ऐसा करके दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.

  • कोरोना वैक्सीन शक्तिमान नहीं: मनीष कुमार

  • भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,52,879 नए मामले

Coronavirus Vaccine : 16 जनवरी को जब घड़ी में 11.10 बज रहे थे तो सफाईकर्मी मनीष कुमार को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी. भारत के वे पहले व्यक्ति थे जिनको कोरोना वैक्सीन दी गई. दिल्ली के एम्स में कार्यरत मनीष कुमार ने ऐसा करके दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया. लगभग तीन महीने के बाद कुमार ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली. इन तीन महीनों के अंतराल और उसके बाद भी वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.

मनीष कुमार बिना मास्क के घर के बाहर नहीं निकलते हैं. जहां भी जाते हैं, मास्क उनके चेहरे पर नजर आती है. वे अपने हाथों को लगातार धोते रहते हैं. जब वे बाहर निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं. कुमार कहते हैं कि वैक्सीन शक्तिमान नहीं है. आप वैक्सीन लेकर मास्क पहनना बंद नहीं कर सकते या इधर-उधर बिना काम के घूम नहीं सकते हैं. लेकिन यदि आपने वैक्सीन ले ली है तो कोरोना संक्रमित होने का डर थोड़ा कम हो जाता है.

आउटर दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले मनीष कुमार आठ साल से स्वच्छता मशीन ऑपरेटर एम्स में कार्यरत हैं. कुमार की मां लक्ष्मी रानी भी अस्पताल में स्वच्छता कार्यकर्ता हैं. उनको भी वैक्सीन दी गई है. अब वो दूसरों को जागरुक कर रहीं हैं. वह अपने भाई ब्रजेश को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं जो भ इंडिगो में कार्यरत हैं.

Also Read: Coronavirus/Lockdown Live Updates : भारत में कोरोना विस्फोट, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले, 839 मौत

इससे पहले लक्ष्मी के मन में वैक्सीनेशन को लेकर डर था. वह अपने बेटे मनीष को भी वैक्सीन लेने से रोक रहीं थीं हालांकि वे नहीं माने और देश के पहले वैक्सीन लेने वाले शख्स बनें.

देश में कोरोना विस्फोट

इस बीच आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई है, जिनमें से 839 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है. देश में वर्तमान में 11,08,087 संक्रमित लोग इलाज करा रहे हैं, जबकि 1,20,81,443 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel