15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: झारखंड सहित आठ राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र, रांची समेत 14 शहरों में बढ़े संक्रमित

Coronavirus Omicron: देश में आठ राज्यों के 14 शहरों में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गयी है. सरकार ने झारखंड समेत आठ राज्यों को पत्र लिख कर कोरोना से बचाव के लिए बताये गये निर्देशों का पालन करने को कहा है.

Coronavirus Omicron: देश में आठ राज्यों के 14 शहरों में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गयी है. सरकार ने आठ राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक झारखंड को पत्र लिख कर कोरोना से बचाव के लिए बताये गये निर्देशों का पालन करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा लिखे गये पत्र में इन राज्यों को कोरोना जांच बढ़ाने, अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी गयी है. केंद्र ने जिन शहरों को लेकर चिंता जतायी है उनमें रांची, कोलकाता, गुरुग्राम, नयी दिल्ली, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, चेन्नई, बेंगलुरु, ठाणे, पुणे, मुंबई और नागपुर शामिल हैं.

केंद्र की ये चेतावनी ऐसे समय में आयी है जब भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 13,154 नये कोविड मामले दर्ज किये गये. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के 180 नये मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़ कर 961 हो गये. इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गये हैं. ये मामले 22 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आये हैं. इनमें दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आये. इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात हैं.

कहां पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोविड टीके की 144.56 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. कोविन वेबसाइट के मुताबिक, 84.49 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं, 60.07 करोड़ से ज्यादा दूसरा डोज दिया जा चुका है.

रांची, कोलकाता सहित 14 शहरों में कोविड के केस अचानक बढ़े

दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड 24 घंटे में 1,313 नये मामले, महाराष्ट्र में 5,368 नये केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- सामुदायिक स्तर पर फैल रहा ओमिक्रोन

बंगाल ने तीन जनवरी से ब्रिटेन, जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें निलंबित कीं

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला, नाइजीरिया से लौटा था व्यक्ति

केंद्र का निर्देश

19 राज्यों को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने को कहा

टीकाकरण की गति बढ़ाएं

अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करें

दिल्ली में 24 घंटे में ओमिक्रोन के सर्वाधिक नये मामले

दिल्ली 263

महाराष्ट्र 252

गुजरात 97

राजस्थान 69

केरल 65

तेलंगाना 62

रांची में 246 नये संक्रमित, एक की मौत: झारखंड में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को राज्य में कुल 482 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं राज अस्पताल में भर्ती संक्रमित वृद्धा की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. रांची जिला में गुरुवार को 246 नये संक्रमित मिले, जिससे यहां एक्टिव केस की संख्या 564 पहुंच गयी है. राज्य में एक्टिव केस 1371 हो गया है.

गुरुवार को कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 42, बोकारो में 29, धनबाद में 28, हजारीबाग में 18, देवघर में 13, चतरा में 07, गिरिडीह में 07, खूंटी में 07, प सिंहभूम में 07, गुमला में 06, पलामू में 04, दुमका में 03, जामताड़ा में 03, लोहरदगा में 02, सरायकेला में 02, गढ़वा में 01 और लातेहार में 01 संक्रमित मिले हैं. राज अस्पताल में भर्ती जिस वृद्ध महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई थी, उनके शरीर में पोटैशियम की कमी थी. इसी बीच महिला की आरटीपीसीआर जांच की गयी, जिसमें वह पॉजिटिव पायी गयीं.

रांची और कोडरमा में कुल एक्टिव केस का 68 फीसदी संक्रमण : राज्य में रांची और कोडरमा ऐसा जिला है, जहां कुल एक्टिव केस का 68 फीसदी संक्रमित है. रांची में 564 और कोडरमा में 381 एक्टिव केस पहुंच गया है. इन दोनों जिला में प्रतिदिन सबसे ज्यादा नये संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि स्वस्थ होनेवालों की संख्या बहुत कम है. हालांकि राज्य के 19 जिलाें में अब कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. राज्य में कोरोना की स्थिति 10 से 12 दिनों में अचानक बिगड़ी है. 25 दिसंबर को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 316 थी, जो बढ़कर 1300 से ज्यादा हो गयी है.

482 नये संक्रमित राज्य में मिले गुरुवार को

1371 एक्टिव केस की संख्या राज्य में

कहां कितने संक्रमित मिले

कोडरमा 56

पूर्वी सिंहभूम 42

बोकारो 29

धनबाद 28

हजारीबाग 18

देवघर 13

राज्य में 77% को पहला और 47% को दूसरा डोज: राज्य में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पायी है. 77% को पहला और 47% को दूसरा डोज का टीका लगा है. छह जिले ही पहले डोज के मामले में ग्रीन जोन में पहुंचे हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम, दुमका, खूंटी, पाकुड़, रामगढ़ व रांची शामिल हैं. यहां 80% से ज्यादा लोगों को पहला डोज का टीका लग चुका है.

डीसी को निर्देश दिया गया है कि वह संक्रमितों को भर्ती करायें. उनको लगता है कि मरीज हाेम आइसोलेशन में रखा जाये, तो रख सकते हैं. उन्हें जांच बढ़ाने और विदेश व संक्रमित राज्यों से आनेवाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा गया है.

अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें