Corona Vaccination In India देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का बड़े पैमाने पर असर दिखाई देने लगा है. इसी कड़ी में कई राज्यों में नाइट कफ्यू की घोषणा भी कर दी गयी है. जिससे कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिल सकें. इन सबके बीच, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक नयी बहस छिड़ी है. इसके तहत देश भर में कोविड वैक्सीन लगाने को लेकर उम्र की सीमा संबंधी वर्तमान में लागू शर्तों को हटाने की मांग लगातार कुछ राजनेताओं की ओर से जा रही है. हालांकि, सरकार की ओर से इस मामले पर मंगलवार को दी गयी अपनी प्रतिक्रिया में इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा गया है, अभी ऐसा करना संभव नहीं है. वहीं, इस बहस में अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी शामिल हो गए है और ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है.
It’s ridiculous to debate needs & wants.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 7, 2021
Every Indian deserves the chance to a safe life. #CovidVaccine
भारत में कोरोना के टीके के लिए उम्र की सीमा के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जरूरतों और इच्छाओं पर बहस करना बकवास है. देश के हर नागरिक को सुरक्षित जीवन जीने का हक है. इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के सभी लोगों के लिए एक साथ कोविड वैक्सीनेशन देने की मांग कर चुके हैं. बता दें कि देश में अभी तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा रही है. वहीं, देशभर में अब तक 8 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है.
वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सुझाव दिया था कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लेने की अनुमति देनी चाहिए. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत देश में कई राजनेताओं ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए उम्र की शर्तों में ढील देने का अनुरोध पीएम मोदी और केंद्र सरकार से कर चुके है.
Also Read: Night Curfew In Punjab : दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी नाइट कफ्यू का एलान, टाइमिंग और पाबंदियों के बारे में जानें सबकुछUpload By Samir