दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर समीक्षा के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलायी गयी बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की स्थिति उतनी गंभीर नहीं है. पहले की तुलना में कम मौतें हुई हैं और आईसीयू में भर्ती कराने के भी कम मामले आए हैं .
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है, संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं, लेकिन लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं किया जा रहा है. अगर ऐसी जरूरत हुई तो हम सबसे पहले दिल्ली के लोगों से सलाह लेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से कहा कि उसे राज्यों को युद्ध स्तर पर हर किसी का टीकाकरण करने की अनुमति देनी चाहिए. टीकाकरण अभियान में गैर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी शामिल करने की जरूरत है. दिल्ली में कल 71 हजार लोगों को वैक्सीन दिया गया.
Posted By : Rajneesh Anand