देश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में करीब 88 प्रतिशत लोग 45 साल या उससे ज्यादा आयुवर्ग के थे .
कोविड-19 के करीब तीन प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं और ये मामले मुख्य तौर पर 10 जिलों में केंद्रित हैं जिनमें से नौ महाराष्ट्र में हैं और एक कर्नाटक में. उन्होंने कहा, “दो राज्यों को लेकर चिंता ज्यादा है जहां संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पहला महाराष्ट्र है जहां 28000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले पांच जिले पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक के हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31855 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 95 लोगों की मौत हो गयी. 24 घंटे में 15098 लोग कोरोना से ठीक हुए. नये मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 25,64,881 हो गये. जबकि राज्य में अब तक 53,684 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब भी कोरोना के 247299 सक्रिय मामले रह गये हैं.
Also Read: देश के 82 फीसद मामले इन छह राज्यों से, 24 घंटे में 275 लोगों की मौत
दिल्ली में तीन महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,254 मामले सामने आए। छह रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,973 हुई.
Delhi reports 1254 new #COVID19 cases, 769 recoveries and 6 deaths.
Total cases 6,51,227
Total recoveries 6,35,364
Death toll 10,973Active cases 4890 pic.twitter.com/p4aEFeWqu4
— ANI (@ANI) March 24, 2021
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,456 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,257 हो गई जबकि 10 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,527 तक पहुंच गई है
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 585 नए मामले जबकि ओडिशा में 170 नए मरीज सामने आए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 56,740 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 4.33 प्रतिशत है.
Karnataka reports 2298 new #COVID19 cases, 995 discharges and 12 deaths in the last 24 hours.
Total cases 9,75,955
Total recoveries 9,46,589
Death toll 12,461Active cases 16,886 pic.twitter.com/XzUMKtL1Q6
— ANI (@ANI) March 24, 2021
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 266 नये मामले आये. इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 61,301हो गयी अबतक कुल 1014 ने अपनी जान गंवा दी .
पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2634 नये मामले सामने आये हैं 39 लोगों की मौत हो गयी इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोरोना के अबतक 2,20,276 मामले हो गये हैं इनमें 6474 लोगों की मौत हो गयी है.
Gujarat reports 1790 new #COVID19 cases, 1277 recoveries and 8 deaths in the last 24 hours.
Total cases 2,92,169
Total recoveries 2,78,880
Death toll 4,466Active cases 8,823
— ANI (@ANI) March 24, 2021
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की सख्या पिछले 24 घंटे में 1790 बढ़ गयी और 8 लोगों को जान गंवानी पड़ी राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,92,169 हो गयी है अबतक इस संक्रमण ने 4,466 लोगों की जान ले ली है.
Rajasthan reports 669 new #COVID19 cases, 258 recoveries and 1 death today.
Total cases 3,27,175
Total recoveries 3,19,695
Death toll 2808Active cases 4672 pic.twitter.com/Ev1T5tN6NJ
— ANI (@ANI) March 24, 2021
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 669 कोरोना संक्रमितों का पता चला है जिनमें एक की मौत हो गयी राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3,27,175 हो गयी है और अबतक 2808 ने जान गंवा दी है.
Also Read: कम बैलेंस में ज्यादा पैसा निकालने की कोशिश पड़ेगा महंगा, पढ़ें कितना कट सकता है चार्ज
महाराष्ट्र में 14 फरवरी से 23 मार्च के बीच कोरोना वायरस के मामलों में इससे पहले के चार महीनों की तुलना में तिगुनी दर से बढ़ोतरी हुई है.