Loading election data...

Covid Cases In India : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1183 की मौत, संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार से कम

इन नये आंकड़ों के साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामले 3,01,83,143 हो गये अबतक कोरोना को 2,91,93,085 लोगों ने मात दे दी और मौत का आंकड़ा 3,94,493 पर पहुंच गया है जबकि देश में अब भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,95,565 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 10:07 AM
an image

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 50 हजार से कम हो गया है. देश में कोरोना संक्रमण के 48,698 नये मामले सामने आये. पिछले 24 घंटे में 1,183 लोगों की मौत हुई और कोरोना संक्रमण को 64,818 लोगों ने मात दे दी.

इन नये आंकड़ों के साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामले 3,01,83,143 हो गये अबतक कोरोना को 2,91,93,085 लोगों ने मात दे दी और मौत का आंकड़ा 3,94,493 पर पहुंच गया है जबकि देश में अब भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,95,565 है.

Also Read: Delta Variant india : 174 जिलों में फैला खतरनाक डेल्टा वेरिएंट, फिर लग जायेगा लॉकडाउन ?

देश में नये वेरिएंट का भी खतरा बढ़ रहा है कई जगहों पर कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट मामले सामने आ रहे हैं. देश के आठ राज्य जिनमें दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना शामिल है यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इस नये वेरिएंट के फैलते मामलों ने सरकारी के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी है .

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 96.66% हो गई है. दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन पर भी सरकार ने पूरा ध्यान दिया है ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 60,73,912 लोगों को वैक्सीन दी गयी है अब तक 30,79,48,744 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 35.9 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक और 77,664 लोगों को दूसरी खुराक दे दी गयी है. कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार पर सरकार लगातार फोकस कर रही है. 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया और आसान कर दी गयी है. आपको वैक्सीनेशन सेंटर में जाना है पहचान पत्र दिखाकर आपको तुरंत वैक्सीन मिल जायेगी इसके लिए कहीं रेजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Also Read: Fake Corona Vaccine : महाराष्ट्र, कोलकाता सहित कई जगहों पर लोगों को लगी फर्जी कोरोना वैक्सीन

सरकार ने नये वेरिएंट को लेकर भी चिंता जाहिर की है जिसमें बताया है कि डेल्टा प्सल के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जिसकी संख्या 48 हैं. इसके बाद दूसरे राज्यों में संक्रमण के मामले हैं जिनमें केरल, आध्र प्रदेश, गुजरात जैसे राज्य हैं.

Exit mobile version