26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में तेजी से बढ़ा कोरोना, केरल में 30 मौतें, राज्यों में सख्ती शुरू, जानें आपके यहां कैसे हैं हालात

Corona in India: तीसरी लहर में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल टॉप पर हैं. सबसे ज्यादा 44 हजार से ज्यादा Covid19 मामले महाराष्ट्र में आये, तो केरल में सबसे ज्यादा 30 मौतें हुईं. कोरोना लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें...

Coronavirus in India Latest Update: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन (Covid19 Lockdown) की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाया गया है. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

भारत में कोरोना वैक्सीन तीसरे डोज (Third Dose) या बूस्टर डोज (Booster Dose), जिसे प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) नाम दिया गया है, की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कोरोना पर एक हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जांच और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) सोमवार (10 जनवरी 2022) को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

कोविड19 (Covid19 Cases in India) की वजह से देश के किसी भी राज्य में अभी तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन कई राज्यों में अघोषित लॉकडाउन है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को सड़कें सुनसान रहीं. एक दिन में सबसे ज्यादा 30 मौतें केरल में दर्ज की गयीं. दूसरे नंबर पर बंगाल और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जहां क्रमश: 18 और 12 मौतें हुईं. यहां देखें, देश के किस राज्य में कितना बढ़ा कोरोना का केस और कितने लोगों की हुई मौतें.

Also Read: भारत में कल से बूस्टर/प्रिकॉशन डोज, जानें कौन लोग ले सकेंगे तीसरी खुराक, क्या हैं नियम-शर्तें
केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा 30 मौतें

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे बुरी तरह से प्रभावित केरल (Coronavirus in Kerala) में रविवार को सबसे ज्यादा 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में आज 6,238 कोरोना के नये केस सामने आये, जबकि 2,390 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 34,902 है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,591 तक पहुंच गया है.


प बंगाल में कोरोना से 18 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 33.89 फीसदी

पश्चिम बंगाल (Coronavirus in West Bengal) में पिछले 24 घंटे के दौरान 24,287 कोरोना संक्रमण के मामले आये, जबकि इसी दौरान 18 लोगों की वैश्विक महामारी से मौत हो गयी. 8,213 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में कोरोना के अब 78,111 मरीज रह गये हैं. राज्य में अब तक 19,901 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित कुल लोगों में 16,57,034 ने कोरोना को हरा दिया है. यानी वे स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 33.89 फीसदी हो गयी है.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 44,388 कोरोना केस, 12 की मौत

महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में एक दिन में सबसे ज्यादा 44,388 कोरोना के केस सामने आये हैं. एक दिन में प्रदेश में 12 लोगों की कोविड19 से मौत हो गयी. महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या दो लाख के पार हो गयी है. यहां अब 2,02,259 कोरोना के मरीज हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,639 हो गया है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के भी सबसे ज्यादा 1,216 मामले हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने कई पाबंदियां लगायीं हैं. ब्यूटी सैलोन में 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति दी जायेगी. जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही सैलोन या जिम में जाने की अनुमति होगी. कर्मचारियों का भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य कर दिया गया है.


दिल्ली में 22,751 नये केस, पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी

देश की राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गयी. यहां कोरोना के 22,751 नये केस मिले हैं. 10,179 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गये हैं. दिल्ली में अभी 60,733 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. यहां आज कोरोना के संक्रमण की दर 23.53 फीसदी हो चुकी है. राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल 14,63,837 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,484 लोगों का चालान काटा गया, जबकि 384 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्राइवेट हॉस्पिटल्स को कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.

दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा है कि कोविड19 के मामले बढ़ रहे हैं. आईसीयू और डायलिसिस यूनिट में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए सभी प्राइवेट अस्पताल सुनिश्चित करें कि गैर-कोविड मरीजों के इलाज में शामिल हेल्थकेयर वर्कर्स खासकर आईसीयू में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें. स्वास्थ्यकर्मियों का नियमित कोविड चेकअप भी अनिवार्य किया जाये.

गुजरात में ओमिक्रॉन के 236 मामले, कोरोना के 6,275 नये केस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के गृह राज्य गुजरात (Coronavirus in Gujarat) में रविवार को कोरोना वायरस के कुल 6,275 केस सामने आये, जबकि 1,263 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 236 केस मिले हैं. गुजरात में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8,24,163 हो गयी है. राज्य में कोरोनावायरस के 27,913 एक्टिव मामले हैं. अब तक 10,128 लोगों की मौत हो चुकी है.


राजस्थान में 5,660 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत

राजस्थान में कोरोना (Coronavirus in Rajasthan) से संक्रमित कुल 5,660 लोग मिले हैं. 358 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,467 हो गयी है.


पंजाब में कोरोना से 9 की मौत

चुनावी राज्य पंजाब में कोरोना (Coronavirus in Punjab) के 3,922 केस पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये हैं. 145 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. पंजाब में कोरोना के कुल 16,343 मरीज हैं. इनमें 254 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.


उत्तराखंड में कोरोना के 1413 नये मामले, एक मौत

एक और चुनावी राज्य उत्तराखंड (Coronavirus in Uttarakhand) में कोरोना के 1,413 केस सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 482 मरीजों ने कोरोना को मात दी जबकि एक व्यक्ति की कोविड19 के संक्रमण के बाद मौत हो गयी. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,118 हो गयी है, जबकि आज की पॉजिटिविटी रेट 7.79 फीसदी रही.


तमिलनाडु: चेन्नई में कम्प्लीट लॉकडाउन

तमिलनाडु (Coronavirus in Tamilnadu) में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,895 कोरोना संक्रमण के मामले आये, जबकि 12 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान प्रदेश में 1,808 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. राज्य में अब कोरोना के कुल 51,335 एक्टिव केस रह गये हैं. चेन्नई में रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का पालन किया गया, जिसकी वजह से सड़कें सुनसान रहीं. हमेशा व्यस्त रहने वाले मरीना बीच से भी लोग नदारद थे.


पुडुचेरी में 9वीं तक स्कूल बंद

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी कोविड19 (Coronavirus in Puduchery) के केस बढ़ रहे हैं. फलस्वरूप स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सरकार ने कहा है कि पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. सिर्फ ऑनलाइन क्लास हो सकेंगे.


कर्नाटक में 12,000 कोरोना संक्रमित मिले

कर्नाटक (Coronavirus in Karnataka) में कोरोना के 12,000 नये केस मिले हैं. सिर्फ राजधानी बेंगलुरु में 9,020 संक्रमित मिले हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 6.33 फीसदी रही, जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,602 हो गयी है.


त्रिपुरा में 20 नाईट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण की वजह से पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा (Coronavirus in Tripura) ने 10 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू (Night Curfew in Tripura) का ऐलान कर दिया है. सरकार ने कहा है कि 10 जनवरी से 20 जनवरी तक रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा. 20 जनवरी 2022 तक सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम, मनोरंजन पार्क एवं बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा. जिम और स्विमिंग पूल में 33 फीसदी से अधिक लोगों को एंट्री नहीं दी जा सकेगी.


हिमाचल में लगी और पाबंदियां

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के मद्देनजर और अधिक पाबंदियां लगा दी हैं. सरकार ने कहा है कि सभी सरकारी कार्यालय वीकेंड पर बंद रहेंगे. बाकी कामकाजी दिवस पर 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम होगा. राज्य में सभी सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है. जिलाधिकारियों को दुकानों एवं बाजारों को खोले जाने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. ये पाबंदियां 24 जनवरी तक लागू रहेंगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें