Coronavirus in India Latest Update: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन (Covid19 Lockdown) की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाया गया है. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
भारत में कोरोना वैक्सीन तीसरे डोज (Third Dose) या बूस्टर डोज (Booster Dose), जिसे प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) नाम दिया गया है, की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कोरोना पर एक हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जांच और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) सोमवार (10 जनवरी 2022) को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
कोविड19 (Covid19 Cases in India) की वजह से देश के किसी भी राज्य में अभी तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन कई राज्यों में अघोषित लॉकडाउन है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को सड़कें सुनसान रहीं. एक दिन में सबसे ज्यादा 30 मौतें केरल में दर्ज की गयीं. दूसरे नंबर पर बंगाल और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जहां क्रमश: 18 और 12 मौतें हुईं. यहां देखें, देश के किस राज्य में कितना बढ़ा कोरोना का केस और कितने लोगों की हुई मौतें.
Also Read: भारत में कल से बूस्टर/प्रिकॉशन डोज, जानें कौन लोग ले सकेंगे तीसरी खुराक, क्या हैं नियम-शर्तें
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे बुरी तरह से प्रभावित केरल (Coronavirus in Kerala) में रविवार को सबसे ज्यादा 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में आज 6,238 कोरोना के नये केस सामने आये, जबकि 2,390 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 34,902 है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,591 तक पहुंच गया है.
Kerala reports 6238 new COVID cases, 2390 recoveries, and 30 deaths today
Active cases: 34,902
Death toll: 49,591— ANI (@ANI) January 9, 2022
पश्चिम बंगाल (Coronavirus in West Bengal) में पिछले 24 घंटे के दौरान 24,287 कोरोना संक्रमण के मामले आये, जबकि इसी दौरान 18 लोगों की वैश्विक महामारी से मौत हो गयी. 8,213 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में कोरोना के अब 78,111 मरीज रह गये हैं. राज्य में अब तक 19,901 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित कुल लोगों में 16,57,034 ने कोरोना को हरा दिया है. यानी वे स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 33.89 फीसदी हो गयी है.
West Bengal reports 24,287 new COVID cases, 8,213 recoveries, and 18 deaths today
Active cases: 78,111
Total recoveries: 16,57,034
Death toll: 19,901Today's positivity rate: 33.89% pic.twitter.com/WTFrlfZn9L
— ANI (@ANI) January 9, 2022
महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में एक दिन में सबसे ज्यादा 44,388 कोरोना के केस सामने आये हैं. एक दिन में प्रदेश में 12 लोगों की कोविड19 से मौत हो गयी. महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या दो लाख के पार हो गयी है. यहां अब 2,02,259 कोरोना के मरीज हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,639 हो गया है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के भी सबसे ज्यादा 1,216 मामले हैं.
Maharashtra: Pune reports 4,029 fresh COVID cases today, taking active cases in the city to 14,890
— ANI (@ANI) January 9, 2022
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने कई पाबंदियां लगायीं हैं. ब्यूटी सैलोन में 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति दी जायेगी. जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही सैलोन या जिम में जाने की अनुमति होगी. कर्मचारियों का भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य कर दिया गया है.
Maharashtra reports 44,388 new COVID cases, 15,351 recoveries, and 12 deaths today
Active cases: 2,02,259
Death toll: 1,41,639Omicron cases in the state: 1216 pic.twitter.com/63KDaWGVIF
— ANI (@ANI) January 9, 2022
देश की राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गयी. यहां कोरोना के 22,751 नये केस मिले हैं. 10,179 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गये हैं. दिल्ली में अभी 60,733 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. यहां आज कोरोना के संक्रमण की दर 23.53 फीसदी हो चुकी है. राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल 14,63,837 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
Delhi logs 22,751 fresh COVID cases, 10,179 recoveries, and 17 deaths today
Active cases: 60,733
Total recoveries: 14,63,837
Today's positivity rate: 23.53% pic.twitter.com/v5IrsTmpLv— ANI (@ANI) January 9, 2022
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,484 लोगों का चालान काटा गया, जबकि 384 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्राइवेट हॉस्पिटल्स को कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.
दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा है कि कोविड19 के मामले बढ़ रहे हैं. आईसीयू और डायलिसिस यूनिट में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए सभी प्राइवेट अस्पताल सुनिश्चित करें कि गैर-कोविड मरीजों के इलाज में शामिल हेल्थकेयर वर्कर्स खासकर आईसीयू में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें. स्वास्थ्यकर्मियों का नियमित कोविड चेकअप भी अनिवार्य किया जाये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के गृह राज्य गुजरात (Coronavirus in Gujarat) में रविवार को कोरोना वायरस के कुल 6,275 केस सामने आये, जबकि 1,263 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 236 केस मिले हैं. गुजरात में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8,24,163 हो गयी है. राज्य में कोरोनावायरस के 27,913 एक्टिव मामले हैं. अब तक 10,128 लोगों की मौत हो चुकी है.
Gujarat records 6,275 fresh COVID cases and 1,263 discharges today
Total dishcarges: 8,24,163
Active cases: 27,913
Death toll: 10,128Cases of Omicron: 236
— ANI (@ANI) January 9, 2022
राजस्थान में कोरोना (Coronavirus in Rajasthan) से संक्रमित कुल 5,660 लोग मिले हैं. 358 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,467 हो गयी है.
Rajasthan records 5,660 fresh COVID cases, 358 recoveries, and one death today
Active cases: 19,467 pic.twitter.com/XP1qyN2RWt
— ANI (@ANI) January 9, 2022
चुनावी राज्य पंजाब में कोरोना (Coronavirus in Punjab) के 3,922 केस पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये हैं. 145 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. पंजाब में कोरोना के कुल 16,343 मरीज हैं. इनमें 254 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
COVID-19 | Punjab reports 3922 new cases, 145 recoveries and 9 death. Active cases 16,343.
Number of patients on oxygen support: 254 pic.twitter.com/ZKrTmKafqD— ANI (@ANI) January 9, 2022
एक और चुनावी राज्य उत्तराखंड (Coronavirus in Uttarakhand) में कोरोना के 1,413 केस सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 482 मरीजों ने कोरोना को मात दी जबकि एक व्यक्ति की कोविड19 के संक्रमण के बाद मौत हो गयी. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,118 हो गयी है, जबकि आज की पॉजिटिविटी रेट 7.79 फीसदी रही.
Uttarakhand reports 1413 COVID cases, 482 recoveries, and one death today
Active cases: 4118
Today's positivity rate: 7.79% pic.twitter.com/T3xd20hVXx— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2022
तमिलनाडु (Coronavirus in Tamilnadu) में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,895 कोरोना संक्रमण के मामले आये, जबकि 12 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान प्रदेश में 1,808 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. राज्य में अब कोरोना के कुल 51,335 एक्टिव केस रह गये हैं. चेन्नई में रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का पालन किया गया, जिसकी वजह से सड़कें सुनसान रहीं. हमेशा व्यस्त रहने वाले मरीना बीच से भी लोग नदारद थे.
#COVID19 | Tamil Nadu reports 12,895 new cases, 1,808 recoveries, and 12 deaths, in the last 24 hours. Active cases 51,335 pic.twitter.com/08SYygKaAd
— ANI (@ANI) January 9, 2022
Tamil Nadu: Roads in Chennai bear a deserted look as city observes complete lockdown on Sundays to contain rising wave of COVID cases
Earlier visuals from Marina Beach pic.twitter.com/hMzbXDvwws
— ANI (@ANI) January 9, 2022
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी कोविड19 (Coronavirus in Puduchery) के केस बढ़ रहे हैं. फलस्वरूप स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सरकार ने कहा है कि पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. सिर्फ ऑनलाइन क्लास हो सकेंगे.
Amid rising cases of COVID-19, all physical classes for students of classes 1st to 9th to remain closed, online mode of study to continue in Puducherry: Govt
— ANI (@ANI) January 9, 2022
कर्नाटक (Coronavirus in Karnataka) में कोरोना के 12,000 नये केस मिले हैं. सिर्फ राजधानी बेंगलुरु में 9,020 संक्रमित मिले हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 6.33 फीसदी रही, जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,602 हो गयी है.
Karnataka reports 12,000 fresh COVID cases (9,020 in Bengaluru) today, says State Health Minister Dr Sudhakar K
Positivity rate in State: 6.33%
Active cases: 49,602— ANI (@ANI) January 9, 2022
कोरोना संक्रमण की वजह से पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा (Coronavirus in Tripura) ने 10 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू (Night Curfew in Tripura) का ऐलान कर दिया है. सरकार ने कहा है कि 10 जनवरी से 20 जनवरी तक रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा. 20 जनवरी 2022 तक सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम, मनोरंजन पार्क एवं बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा. जिम और स्विमिंग पूल में 33 फीसदी से अधिक लोगों को एंट्री नहीं दी जा सकेगी.
#Omicron: Tripura Govt to impose night curfew (9pm-5 am) from Jan 10 to Jan 20
Movie halls, sports complexes & stadia, entertainment parks, bars to open with 50% capacity
Gyms & swimming pools to be operate at 1/3 capacity pic.twitter.com/sbOty9SNWA
— ANI (@ANI) January 9, 2022
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के मद्देनजर और अधिक पाबंदियां लगा दी हैं. सरकार ने कहा है कि सभी सरकारी कार्यालय वीकेंड पर बंद रहेंगे. बाकी कामकाजी दिवस पर 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम होगा. राज्य में सभी सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है. जिलाधिकारियों को दुकानों एवं बाजारों को खोले जाने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. ये पाबंदियां 24 जनवरी तक लागू रहेंगी.
#Omicron: Himachal Pradesh Govt imposes more restrictions; all govt offices to remain closed on weekends, to work on weekdays at 50% staff presence
All social/religious gatherings to be banned. DMs allowed to decide timing of shops/markets
Order to remain in effect till Jan 24 pic.twitter.com/2Hf4ONBPzE
— ANI (@ANI) January 9, 2022
Posted By: Mithilesh Jha