20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना , एक हफ्ते में पचास हजार से ज्यादा पहुंचे मामले

corona cases in maharashtra Corona became uncontrollable in Maharashtra, more than fifty thousand cases reached in a week महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10000 से अधिक नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नये मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आयी है. पिछले एक हफ्ते में राज्य में औसतन दैनिक मामले सात हजार के आस-पास आ रहे हैं, हालांकि एक मार्च को राज्य में थोड़ी राहत दिखी और उस दिन 6,397 मामले सामने आये हैं. 28 फरवरी से लेकर पांच मार्च के बीच कोरोना के 51,612 नये मामले आये.

महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10000 से अधिक नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नये मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं.

Also Read:
क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार ले सकती है फैसला, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिये संकेत

विभाग के मुताबिक राज्य में 10,187 नये मामले सामने आये . वहीं, 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई. महाराष्ट्र में 21 फरवरी को संक्रमितों की संख्या 21 लाख को पार कर गयी. उससे पहले करीब 31 दिनों में एक लाख नये मामले जुड़े थे. विदर्भ क्षेत्र तथा मुम्बई एवं पुणे में तेजी से नये मामले बढ़ने से 21 फरवरी के बाद महज 13 दिनों में एक लाख नये मरीज आंकड़े में जुड़ गये और यह शनिवार को यह संख्या 22 लाख के पार चली गयी.

Also Read: बोले कृषि मंत्री सरकार कृषि कानूनों में संशोधन को तैयार, विपक्ष कर रहा है राजनीति

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6080 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अब तक 20,62,031 रोगी ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार, फिलहाल 92,897 मरीज उपचाराधीन हैं तथा मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.36 फीसदी है. मरीजों की मौत की दर 2.37 फीसद है. मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,188 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,208 हो गई, जबकि इस महामारी से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,500 पर पहुंच गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें