कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी है. सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. कई न्यूज वेबसाइट पर चल रही खबरों की मानें तो लगभग 50 फीसद कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं.
सुप्रीम कोर्ट के कई इलाके को सैनिटाइज किया गया है. एहतियात के तौर पर कोर्ट ने ज्यादातर मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने का फैसला लिया है. ज्यादातर जज अपने घर से ही सुनवाई करेंगे और फैसला भी सुनायेंगे. देश में हर दिन कोरोना संक्रमण की बढ़ रहे खतरे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 904 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 1 लाख 69 हजार संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं.
Also Read:
देश के इन 16 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, रिकवरी रेट में भी आयी गिरावट
सुप्रीम कोर्ट में काम कर रहे कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद कोर्ट परिषर के साथ – साथ बाहर के इलाकों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया गया है. सैनिटाइजेशन के काम की वजह से ज्यादातर मामलों की सुनवाई में एक घंटे की देरी हुई. ज्यादातर जज मामलों की सुनवाई घर से कर रहे हैं लेकिन अब भी कई मालमे ऐसे हैं जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है.
Also Read: कहीं डॉक्टर की कमी, तो कहीं वेंटिलेटर नहीं, 3 राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की असल वजह
देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से खतरा बढ़ रहा है. जो कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं उनसे यह भी पता किया जा रहा है कि उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों में किन – किन लोगों से मुलाकात की थी. कई जगहों पर सुप्रीम कोर्ट में काम कर रहे कर्मचारियों के परिजनों को भी टेस्टिंग की सलाह दी गयी है.