14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi में बढ़े कोरोना के मामले, सरकार अलर्ट, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है. बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने आज एक अहम बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने यहां लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है.

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढते दिखाई दे रहे हैं. संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. कोरोना को लेकर आज दिल्ली सरकार ने एक अहम बैठक बुलाई है. यह मीटिंग आज दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य विभाग के बीच होने वाली है. गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान कुछ पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

मामलों में वृद्धि को लेकर घबराने की कोई जरुरत नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में Covid-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की और कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार संक्रमण के नए मामले 300 तक पहुंचने के एक दिन बाद यह बैठक बुलाई गई थी. शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण से मौत के 2 मामले भी सामने आए हैं.

Also Read: Covid-19 Update: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मामले, एक्टिव केस 10 हजार के पार
संक्रमण की दर अधिक होने से घबराने की जरूरत नहीं

सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि- उन्हें Covid-19 के मामलों में वृद्धि के बारे में कुछ संकेत मिल रहे हैं. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा- कल रात, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझे कोविड-19 की स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए बुलाया और उन्होंने मुझे एक आपात बैठक बुलाने के लिए कहा. आज की बैठक में महामारी विशेषज्ञ, जीनोम अनुक्रमण विशेषज्ञ, विशेष सचिव (स्वास्थ्य) उपस्थित थे और हमने मौजूदा स्थिति का बारीकी से विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर अधिक होने से घबराने की जरूरत नहीं है.

रोगियों में लक्षणों के बारे में दी जानकारी

सूत्रों ने कहा कि भारद्वाज को अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर और रोगियों में लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए वायरस का XBB स्वरूप और इसका उप-स्वरूप जिम्मेदार है.

Also Read: Covid 19- देश में तेजी से फैल रहा कोविड का नया XBB1.16 वैरिएंट, किन लोगों के लिए है खतरनाक? जानें
दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट

दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त को संक्रमण के 377 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी. देश में इन्फ्लुएंजा के उप-स्वरूप H3N2 के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों में शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 20,09,361 मामले सामने आ चुके हैं और 26,526 लोगों की जान जा चुकी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें