29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा? WHO ने क्यों किया लोगों को आगाह, जानें क्या कहा

क्या दुनिया पर कोरोना का खतरा फिर छाने वाला है? ये सवाल तब से सुर्खियों में बने हुए है जब से डबल्यूएचओ ने आगाह किया है कि दुनिया भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. साथ ही डबल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि इसकी जांच कम होने की वजह से ये मामले बढ़ रहे है.

New Covid Cases: क्या दुनिया पर कोरोना का खतरा फिर छाने वाला है? ये सवाल तब से सुर्खियों में बने हुए है जब से डबल्यूएचओ ने आगाह किया है कि दुनिया भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. साथ ही डबल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि इसकी जांच कम होने की वजह से ये मामले बढ़ रहे है. डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से पता चला है कि 20 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक चार सप्ताह की अवधि के दौरान, उससे पहले के 28 दिनों की तुलना में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में 52 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. डबल्यूएचओ के अनुसार, उत्तर के देशों में सर्दी के दौरान, संक्रमण के मामलों में और अधिक वृद्धि होने की आशंका है. साथ ही कहा गया है कि इस दौरान लगभग आठ लाख नए मामले सामने आए है.

नई मौतों में आठ फीसदी की कमी दर्ज

इन सबके बीच अच्छी बात यही है कि मौत का दर घटा है और कोरोना से संक्रमित लोग जल्दी ठीक भी हो रहे है. इस अवधि के दौरान होने वाली नई मौतों में आठ फीसदी की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, ऐसा होने के बाद भी करीब 3 हजार लोगों की जांच कोरोना ने ली है. मीडिया को इंटरव्यू के दौरान WHO के प्रवक्ता क्रिस्टियान लिन्डमायर ने कहा कि ये कोविड-19 संक्रमण के साढ़े आठ लाख मामलों को दर्शाता है.” उनका कहना है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है. उनके मुताबिक दुनिया भर में, कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की रिपोर्टिंग में कमी आई है.

WHO के प्रवक्ता ने लोगों को आगाह किया

WHO के प्रवक्ता ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि हमें मान कर चलना चाहिए कि आधिकारिक रूप से जितने कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है असली आंकड़ा उससे कई ज्यादा है. साथ ही उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार संक्रमण के अधिकांश मामलों के लिए कोविड-19 का नया सब वैरिएंट जेएन.1 जिम्मेवार है. जानकारी हो कि बीते साल 13 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच कोरोना की वजह से करीब 1,18,000 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. भारत की बात करें तो नए सब वेरिएंट जेएन.1 के देश में अब तक 619 मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read: Corona New Variant : सावधान ! बढ़ते कोविड संक्रमण से बच्चों को कुछ ऐसे रखें सुरक्षित
774 नए मामले सामने आए

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,187 हो गयी है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई. पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप ‘जेएन.1’ के कारण मामलों में तेजी आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें