कोरोना मामलों में नहीं आ रही कमी,सप्ताह के अंत में सख्त लॉकडाउन लागू करेंगे ये चार राज्य
कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में कई प्रयास किये जा रहे हैं इसके बावजूद कोरोना मामलों में Hike in (coronavirus cases) आयी तेजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. खासकर दिल्ली (coronavirus delhi) और मुंबई (coronavirus Mumbai) में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) खत्म करने के बाद से मामलों में और तेजी आयी है. इसे देखते हुए कई राज्य सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है. ताकि भविष्य में कोरोना मामलों पर लगाम लगायी जा सके.
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में कई प्रयास किये जा रहे हैं इसके बावजूद कोरोना मामलों में आयी तेजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. खासकर दिल्ली और मुंबई में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन खत्म करने के बाद से मामलों में और तेजी आयी है. इसे देखते हुए कई राज्य सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है. ताकि भविष्य में कोरोना मामलों पर लगाम लगायी जा सके.
मध्य प्रदेश, पंजाब, ओडिसा, उत्तराखंड की सरकार ने फैसला किया है कि सप्ताह के अंत में छु्ट्टीयों के दिन सख्ती से लॉकडाउन के नियमों को लागू किया जायेगा. हालांकि कोरोना वायरस के कारण धीमी पड़ चुकी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए व्यवसायिक गतिविधियां व दूसरे कामकाज जारी रहेंगे. इन चार राज्यों में सप्ताहांत में सिर्फ आवश्यक सेवाओ के लिए छूट जारी रहेगी. आम लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. सारे नियम वैसे ही होंगे जो 25 मार्च से लागू किये गये लॉकडाउन में लागू किये गये थे.
Also Read: Lockdown आगे बढ़ेगा या नहीं? देशभर में हो रही इस चर्चा पर जानिए क्या कहा मोदी सरकार ने
कुछ मामलों में सख्ती सीमित क्षेत्र तक ही रहेगी, या उन क्षेत्रों तक रहेगी जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को छोड़ कर सभी नागरिकों को घर से बाहर निकलने के लिए कोवा एप(पंजाब कोरोना वायरस अलर्ट एप) डाउनलोड करना पड़ेगा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा था कि हम सभी चीजों को लंबे समय के लिए बंद नहीं रख सकते हैं. आर्थिक गतिविधियों के ठप पड़ने के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होता है और इसका असर लोगों के जीन पर पड़ता है. पर देहरादून में सप्ताहांत में सख्त लॉकडाउन लागू किया जायेगा.
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राजधानी भोपाल में सप्ताहांत में सख्त लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है.इससे पहले ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ओडिसा के सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों में सप्ताह के अंत में लॉकाडाउन लागू किया जाने की घोषणा की थी. कोरोना वारयरस के कारण यहां के गंजम जिला समेत 11 अन्य जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. राज्य में सप्ताहांत में कोई लॉकडाउन नहीं किया जायेगा. वही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में कंटेनमेंट जोन के कर्फ्यू जैसे हालात बने रहेंगे. बाकी राज्यों की तरह झारखंड सरकार ने भी सिनेमाहॉल, मॉल, धार्मिक स्थल बंद रखने का फैसला किया है. मिजोरम सरकार नें सोमवार से ही दो सप्ताह तक सख्त लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है.
Posted By: Pawan Singh