22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 20 हजार से अधिक नये मामले आए सामने

देश में बुधवार को कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,03,619 हो गई. कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.

भारत में बुधवार कोकोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,03,619 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से पिछले 24 घंटें में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.


ठाणे में कोरोना के 151 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,32,799 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 1,132 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इस दौरान संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,922 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,19,594 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में 2243 नये मामले सामने आये

पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर जारी है. सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2243 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,74,550 हो गयी है. विभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,288 हो गयी है. विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,969 है जबकि 20,24,293 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Also Read: बिहार में बेदम हुआ कोरोना, पटना में मिले 130 नये मरीज, घट कर 2.6 प्रतिशत हुई संक्रमण दर
राजस्थान में 180 नये मालमे

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, देर शाम तक 180 संक्रमण के नये मामले सामने आये थे. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 9574 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1379 है. राज्य में मिले 180 नये संक्रमित मरीजों में जोधपुर में 52, जयपुर में 34, अलवर में 15, बीकानेर में 14, उदयपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11 और नागौर में आठ मरीज शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें