भारत में बुधवार कोकोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,03,619 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से पिछले 24 घंटें में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.
#COVID19 | India reports 20,557 fresh cases, 18,517 recoveries, and 40 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,45,654
Daily positivity rate 4.13% pic.twitter.com/0IZ7S4iJCK— ANI (@ANI) July 20, 2022
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,32,799 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 1,132 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इस दौरान संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,922 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,19,594 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर जारी है. सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2243 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,74,550 हो गयी है. विभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,288 हो गयी है. विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,969 है जबकि 20,24,293 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Also Read: बिहार में बेदम हुआ कोरोना, पटना में मिले 130 नये मरीज, घट कर 2.6 प्रतिशत हुई संक्रमण दर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, देर शाम तक 180 संक्रमण के नये मामले सामने आये थे. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 9574 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1379 है. राज्य में मिले 180 नये संक्रमित मरीजों में जोधपुर में 52, जयपुर में 34, अलवर में 15, बीकानेर में 14, उदयपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11 और नागौर में आठ मरीज शामिल हैं.