दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 678 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 3.98 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण के चलते दो और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 813 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. शहर में लगातार तीसरे दिन नये मामलों की संख्या 1,000 से कम रही है.
Also Read: Bihar Corona News: भागलपुर में नौ लोग मिले कोरोना संक्रमित, एक पॉजिटिव मरीज की मौत
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन और दीव में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16 है.
ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 231 नए मामले सामने आए, जो बीते चार महीने में राज्य में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. ओडिशा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,035 दर्ज की गई है. 11 मार्च के बाद से यह पहली बार है, जब राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार के पार हुई है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 546 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,28,511 हो गयी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को आए संक्रमण के इन मामलों के साथ ही अब जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,110 हो गयी है. उन्होंने बताया कि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,907 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,10,948 पर पहुंच गयी है.