भारत में पिछले 24 घंटें में 18,313 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,38,764 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 57 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,167 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 14 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 36 लोगों की मौत हुई थी.
#COVID19 | India reports 18,313 fresh cases, 20,742 recoveries and 57 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,45,026
Daily positivity rate 4.31% pic.twitter.com/LEWYIOj8qR— ANI (@ANI) July 27, 2022
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 781 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,736 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 26,305 तक पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 12,209 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,862 है.
ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 662 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,07,911 हो गयी. बुलेटिन के मुताबिक नए संक्रमितों में 104 बच्चे भी शामिल हैं. बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 9,135 हो गयी. इससे पहले, राज्य में सोमवार को 739 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी.
Also Read: Explainer Monkeypox: मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ा रहा है चिंता, जानिए कैसे भारत में फैल रही है यह बीमारी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,33,636 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 895 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,927 है. उन्होंने बताया कि ठाणे में अभी तक 7,21,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
(इनपुट- भाषा के साथ)