Loading election data...

Corona Crisis : गरीबी में जा सकते हैं करोड़ों अमेरिकी

United Nations: संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा कि अमेरिका को कोविड-19(covid-19) वैश्विक महामारी (Global Pandemic) से प्रभावित करोड़ों मध्यमवर्गीय अमेरिकियों को गरीबी में जाने से बचाने के लिए तत्काल अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए.

By Panchayatnama | April 18, 2020 12:54 PM

संयुक्त राष्ट्र : विश्व में फैले कोरोना संकट के बीच जहां एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को आंखें दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अमेरिका में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा कि अमेरिका को कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित करोड़ों मध्यमवर्गीय अमेरिकियों को गरीबी में जाने से बचाने के लिए तत्काल अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए. गरीबी और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फिलिप एल्स्टन ने आगाह किया कि अगर कांग्रेस दूरगामी कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका के कई हिस्सों को जल्द ही गरीबी का सामना करना पड़ेगा.

एल्स्टन ने कहा कि लगातार नजरअंदाज किये जाने और भेदभाव के कारण कम आय और गरीब तबके के लोगों को कोरोना वायरस के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित लाखों मध्यमवर्गीय अमेरिकियों को गरीबी में जाने से बचाने के लिए फौरन अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए. पिछले चार हफ्तों में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन दिया है. अमेरिका के संघीय रिजर्व अर्थशास्त्रियों ने 4.7 करोड़ लोगों की नौकरियां जाने का अनुमान जताया है. अमेरिका में किराये पर रह रहे तकरीबन एक तिहाई लोगों ने अप्रैल का किराया समय पर नहीं दिया है.

Also Read: Coronavirus News Live Update : बीते 24 घंटे में 43 की मौत, अमेरिका में हालात बेकाबू, 35000 से अधिक ने तोड़ा दम

स्वतंत्र विशेषज्ञ ने कहा कि गरीब लोगों को कोरोना वायरस से अधिक खतरा है. उन्होंने कहा कि वे ऐसी नौकरियां कर सकते हैं जहां बीमारी के संपर्क में आने का खतरा अधिक होगा, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रह सकते हैं और ऐसे इलाकों में रह सकते हैं जो वायु प्रदूषण तथा स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच में कमी के कारण अधिक संवेदनशील है. नस्ली भेदभाव का सामना कर रहे समुदायों को खासतौर पर खतरा है और वे अधिक संख्या में मर रहे हैं. एल्स्टन ने कहा कि इन गंभीर खतरों के बावजूद संघीय सहायता कई जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंची है और संकट के इस पैमाने को देखते हुए यह अपर्याप्त है.

कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गये है जबकि 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है. इस महामारी का केंद्र बनकर सामने आये न्यूयॉर्क में 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और अभी तक 200,000 लोग संक्रमित पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version